
नई दिल्ली। कहते हैं इंसान का दर्जा सर्वश्रेष्ठ होता है। मगर इंसानियत को शर्मसार करने वाली कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल एक कार चालक अपनी कार के पीछे रस्सी से एक डॉगी को बांध कर घसीटता हुआ ले जा रहा था। हैरानी की बात तो यह है कि डॉगी मर गया था, इसके बावजूद उसे बर्बरता से घसीटा गया।
इंसानियत की इस शर्मनाक घटना को एक पशु प्रेमी ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया। उनके सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो पोस्ट करते ही ये तुरंत वायरल हो गया। वीडियो को देख बेजुबा जानवरों के संरक्षण के लिए कार्य करने वाले एनिमल एड संस्थान आगे आया है। संस्थान की ओर से उदयपुर के सुखेर थाने में कार मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस कार से कुत्ते को घसीटा जा रहा था वह कार रिपेयरिंग के लिए एक गैराज पर रखी गयी थी। जब गैराज के पास में कुत्ता मर गया तो गैराज मालिक द्वारा उस कुत्ते को कार के पीछे बांधकर अन्य जगह डालने के लिए ले जाया जा रहा था।
Updated on:
07 Nov 2019 11:19 am
Published on:
07 Nov 2019 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
