22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉट ऑन वेब

video : एक्सीडेंट में पिता ने खोया बेटा, टैडी बियर में धड़कता मिला उसका दिल

Emotional video : बेटे की मौत के बाद उसके दिल को पिता ने किया दान

Google source verification

image

Soma Roy

Dec 28, 2020

नई दिल्ली। एक पिता के लिए उसके बेटे से अजीज और कोई नहीं हो सकता। मगर कई बार किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है। तभी एक पिता ने अपने बेटे को एक्सीडेंट में खो दिया। उन्हें अपने बेटे को खोने का गम था, लेकिन वे उसके आर्गेन को किसी की मदद के लिए दान देना चाहते थे। तभी उन्होंने किसी दूसरे शख्स को अपने 16 साल के बेटे का दिल डोनेट कर दिया। जिस शख्स को मृतक युवक का दिल लगाया गया उसने बदले में बुजुर्ग शख्स को एक गिफ्ट भेजा। उसमें एक टैडी बियर था। साथ ही एक लेटर, उसमें बेस्ट डैड का टैग लगा था। ये देख शख्स भावुक हो उठा। उसने टैडी बियर को उठाया तो उसमें से मृतक बेटे के दिल की धड़कनें सुनाई दे रही थी। दरअसल तोहफा भेजने वाले शख्स ने हार्ट बीट की आवाज एक डिवाइस में रिकॉर्ड कराकर उस टैडी बियर में फिट करवाया था। इस इमोशनल वीडियो को करीब ढ़ाई लाख लोग देख चुके हैं।