नई दिल्ली। कोरोना काल में भले ही हालात पहले जैसे नहीं रहे हो। लोगों की जॉब जाने समेत कई नकारात्मक चीजें देखने को मिली। मगर इस निराशा-भरे महौल में भी कुछ लोग दूसरों को खुशियां बांटते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखने को मिला। जिसमें एक परिवार साथ में बैठकर किशोर कुमार का पॉपुलर गाना फूलों के रंग से गाता हुआ नजर आया। माता-पिता और बच्चों के साथ सजी सुरों की इस महफिल ने लोगों का दिल जीत लिया। यूजर्स को परिवार का ये होम कांसर्ट काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अभी तक करीब दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।