
House
नई दिल्ली। दुनिया के आधे से ज्याद देश इस वक़्त कोरोना की मार झेल रहे है। इसलिए तमाम देशों ने एहतियात के तौर पर अपने प्रमुख शहरों को पूरी तरह से लॉकडाउन ( Lockdown ) कर रखा है। हर देश की सरकार अपने यहां के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दे रही है।
इस बीच यूके के ऑक्शन ( Auction ) कंपनी सील एंड को ने ऑनलाइन के घर की नीलामी की। जिसके लिए देखते ही देखते एक हजार से अधिक लोग इस बोली में शामिल हो गए। दरअसल, कोरोना की वजह से इस घर के मालिक ने इसे कौड़ियों के दाम बेचने का फैसला किया था।
यूके के कार्डिफ ( Cardiff ) में बने इस घर में दो बेडरूम है और ये घर देखने में काफी आलिशान है। इसलिए इस घर की नीलामी में हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इस कंपनी ने घर की बोली की रकम एक यूरो यानी लगभग 93 रूपये रखी। कंपनी ने इस घर की कुछ तस्वीरें और ये अमाउंट की डिटेल्स भी साझा की है।
इस घर की बोली की 93 रूपए से शुरू हुई, लेकिन लोगों को धीरे-धीरे इसमें मजा आने लगा। आखिरकार ये घर 19 लाख 60 हजार में बिका। ऑक्शन के बाद कंपनी ने बताया कि ऐसा पहली बारे हुआ कि कोई बिना प्रॉपर्टी देखे इसपर पैसे इन्वेस्ट करने को तैयार हो गया।
Published on:
08 Apr 2020 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
