नई दिल्ली। जंगल में अक्सर जानवर अपना रुतबा दिखाने के लिए एक-दूसरे को टक्कर देते रहते हैं। ऐसे ही एक चैलेंज में शेर ने चीते को चुनौती दे डाली। चूंकि चीता आराम कर रहा था। ऐसे में उसे शेर की होशियारी पसंद नहीं आई। उसने शेर को उठाकर फेंक दिया। चीते की वार से शरे डर गया और चहलकदमी करते हुए आगे चला गया। आस-पास मौजूद दूसरे जानवर भी आगे बढ़ गए। ये मजेदार वीडियो फॉरेस्ट अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसे अब तक करीब 13000 बार देखा गया है।