22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर वायरल हुई मच्छर की फोटो, लोगों ने कहा दानव है ये

Weird Mosquito : मच्छर की तस्वीर को Ezequiel Lobo नाम के शख्स ने किया शेयर इस पोस्ट को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं

less than 1 minute read
Google source verification
mosquito.jpg

Weird Mosquito

नई दिल्ली। यूं तो इंसानों के आगे मच्छर (mosquito) एक मामूली-सा जीव है। मगर यही मच्छर आपकी रातों की नींद भी खराब कर सकता है। फिलहाल इस मच्छर ने सोशल मीडिया (social media) पर अपने पैर पसार रखे हैं। Ezequiel Lobo नाम के शख्स की ओर से शेयर की गई मच्छर की एक तस्वीर लोगों को अपनी ओर खींच रही है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

रातों-रात वायरल हुई तस्वीर ने मच्छर को सुपरस्टार बना दिया है। Ezequiel Lobo ने मच्छर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘देखिए इस मच्छर का साइज। ये मेरे घर में घुस गया। नॉर्मल साइज का मच्छर भी इसके बगल में है।’ पोस्ट में मच्छर काफी बड़ा दिख रहा है। इसकी बनावट भी अलग तरह की है। इसीलिए लोग इसे दानव मच्छर भी कह रहे हैं। उनके मुताबिक इस मच्छर का घर में घुसना खतरनाक है। इस पोस्ट को अब तक करीब 1.4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि इसे 23 हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गय है।