
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में फूड डिलीवरी केक खाता हुआ दिख रहा है। दरअसल डिलीवरी मैन के बर्थडे पर ग्राहक ने उसी के लिए केक ऑर्डर किया और उसी ने दुकान से केक लिया और तब उसे पता चला कि ये ऑर्डर उसी के लिए था उसकी खुशी का ठिकाना न रहा।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सीढ़ियों पर बैठकर रोते हुए केक खा रहा है और अकेले ही बर्थडे सेलीब्रेट कर रहा है। चीन में पिछले दिनों कोरोना के कम मामले दर्ज किए गए थे इसलिए लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है ऐसे में खाद्य वितरण अधिकारियों जैसे आवश्यक कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहक ने उस पर अपने नाम के साथ केक के लिए ऑर्डर देकर फूड डिलीवरी मैन का शुक्रिया कहा। जन्मदिन के दिन डिलीवरी मैन ने बेकरी में एक केक उठाया और उसके साथ एक नोट पाया जिसमें लिखा था कि केक डिलीवरी वाले के लिए एक उपहार है।
डिलीवरी मैन अपने लिए कस्टमर के इस प्रेम को देखकर आश्चर्यचकित हो गया है। आपको बता दें कि काम के बोझ के कारण उसने जन्मदिन सेलिब्रेशन का कोई प्लान नहीं किया था। लेकिन जैसे ही उसको केक गिफ्ट किया गया तो खुशी के मारे उसके आंखों में आंसू आ गए।
Published on:
02 May 2020 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
