
नई दिल्ली। अक्सर लोग सिर दर्द, बुखार या सर्दी-जुकाम में केमिस्ट की बताई टैबलेट खा लेते हैं। मगर बेंगलुरु की एक महिला को टैबलेट खाकर सिर दर्द दूर करना मंहगा पड़ गया। दरअसल महिला ने दर्द से छुटकारा पाने के लिए एक ही दिन में 15 टैबलेट खा लिए। जिसके चलते उसकी जान चली गई।
मृतक महिला का नाम अनुसुयम्मा है। उनके पति मुनेशप्पा के मुताबिक उनकी पत्नी को पिछले 15 सालों से सिर दर्द की समस्या थी। हाल ही में उनके सिर का दर्द अचानक से बढ़ गया। असहनीय दर्द से छुटकारा पाने के लिए अनुसुयम्मा ने एक दिन में 15 टैबलेट खा ली। इससे उसकी तबियत बिगड़ गई।
मृतक की बेटी शोभा ने बताया कि टैबलेट खाते ही उनकी मां बेहोश हो गईं। वो तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची। वहां डॉक्टरों ने इलाज किया। मगर हालत गंभीर होने के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया। अनुसुयम्मा के पति ने पुलिस को उनकी पत्नी के अप्राकृतिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Updated on:
11 Sept 2019 04:46 pm
Published on:
11 Sept 2019 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
