
Lottery ticket
नई दिल्ली। कहते हैं भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है। ये कहावत पश्चिम बंगाल में रहने वाले एक मजदूर पर सटीक बैठती है। उसे एक 30 रुपए के लॉटरी के टिकट ने रातों रात करोड़पति बना दिया। उसे टिकट पर पहला ईनाम मिला है।
लॉटरी से किस्मत बदलने वाले शख्स का नाम नरहरि रॉय है। वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले का रहने वाला है। बताया जाता है वह चाय पीने बलासन बाजार गया हुआ था। वहां वह चाय पी रहा था। तभी उसने लॉटरी का एक टिकट खरीदा। मगर इस टिकट ने अचानक उसकी जिंदगी ही बदल दी।
जब नरहरि को पता चला कि उसकी लॉटरी लग गई है तो उसे यकीन ही नहीं हुआ। उसकी आंखों में आंसू भर आए। बाद में जब उसे विश्वास हो गया कि ये हकीकत है तो वह अपने परिवार को लेकर माटीगाड़ा थाना पहुंचे और लॉटरी की फोटो कॉपी थाने में दी। नरहरि का कहना है कि इस लॉटरी ने उनके परिवार के अभाव को दूर कर दिया है। उनका परिवार अब ख़ुशी-खुशी रहेगा।
Published on:
24 Jan 2020 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
