
दीपिका जब मॉडल थीं तब सुपरस्टार था ये एक्टर, 8 साल से नहीं मिली कोई फिल्म
नई दिल्ली: आज बीते ज़माने के एक्टर फरदीन खान का जन्मदिन है। बता दें कि पिछले 8 सालों से फरदीन खान किसी भी फिल्म में दिखाई नहीं दिए हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब फरदीन खान सुपरस्टार थे और लोग उनके जैसा बनने के सपने देखा करते थे। आपको बता दें कि फ़रदीन खान की उम्र 45 साल है और अब सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो तेज़ी से वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर फरदीन खान की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें आपको फरदीन खान रैंप पर शो स्टॉपर के तौर पर दिखाई दे रहे हैं लेकिन जब आप इस तस्वीर को गौर से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इस तस्वीर में सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका भी हैं। बता दें कि जब फरदीन खान एक सुपरस्टार हुआ करते थे तब दीपिका मॉडलिंग में अपना करियर आज़मा रही थीं।
उस समय शायद ही कोई दीपिका को जानता होगा लेकिन आज वो सुपरस्टार हैं और उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा दिया है।
दीपिका ने साल 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी और अब वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं। बता दें कि दीपिका की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो साल 2005 की है। खैर आपको बता दें कि फरदीन खान वेटरन एक्टर फ़िरोज़ खान के बेटे हैं।
Published on:
08 Mar 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
