15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 साल के बच्चे के साथ ट्रम्प की सुरक्षा में तैनात है महिला कांस्टेबल, सोशल मीडिया पर लोगों ने की खूब तारीफ

ट्रम्प ( Trump ) के गुजरात ( Gujart ) दौरे पर अहमदाबाद ( Ahmedabad ) में एक महिला कांस्टेबल अपने एक वर्षीय बच्चे के साथ मां और ड्यूटी दोनों फर्ज निभा रही है।

2 min read
Google source verification
Gujrat constable sangeeta playing mother and uniform both duty well

Gujrat constable sangeeta playing mother and uniform both duty well

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति की गिनती दुनिया के सबसे रसूख वालों इंसानों में की जाती है। यहीं वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) के भारत दौरे को लेकर भारत में पूरे जोर शोर से तैयारियां की गई हैं। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनेर भी मुख्य अतिथि होंगे।

ट्रंप परिवार आज भारत पहुंच चुका है। गुजरात के अहमदाबाद में ट्रंप पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के साथ भव्य रोड शो करते हुए यहां मौजूद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'मोटेरा' का उद्घाटन भी करेंगे। वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से अहमदाबाद में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी, लोगों के बालों पर ही बना देते है ट्रम्प का चेहरा

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर हजारों सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। सुरक्षा कर्मियों के इसी काफिले में शामिल अहमदाबाद के विसात में एक महिला कांस्टेबल ( Woman Police constable ) ने अपने कर्तव्य और घरेलू दायित्व को एक साथ संभालकर अनूठी मिसाल पेश की है।

दरअसल यह महिला अपने एक साल के बेटे को साथ लेकर ड्यूटी कर रही हैं। संगीता परमार ( Sangita Parmar ) नाम की महिला गुजरात पुलिस ( Gujrat Police ) में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। संगीता ने खुद इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हां ये थोड़ा मुश्किल है लेकिन ये मेरी भी जिम्मेदारी है कि मैं मां और बतौर कांस्टेबल अपनी का निर्वाहन पूरी ईमानदारी के साथ करूं।

संगीता परमार अपने काम को लेकर कितनी सजग है इस बात का अंदाजा इससे हो सकता है कि फिलहाल उनकी बच्चे की तबियत ठीक नहीं है इसलिए वो उसे अपने साथ लेकर अपने काम पर जा रही है और उसे वहीं दूध पिला रही है। सोशल मीडिया पर लोग संगीता के जज्बे को सलाम कर रहे है।

गुजरात में अमेरिकी राष्ट्रपति 'नमस्ते ट्रंप' ( Namaste Trump ) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अहमदाबाद के कार्यक्रम के बाद ट्रंप परिवार सीधे आगरा में ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचेगा। ट्रंप भारत दौरे पर कई प्रमुख भारतीय उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। वहीं उनकी पत्नी मेलानिया दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करेगी।