24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरलाइन कंपनियों ने एक-दूसरे का जमकर उड़ाया मजाक, यूजर्स बोले- पूरे लॉकडाउन इसी तरह लगे रहो

लॉकडाउन ( Lockdown ) की वजह से देशभर की तमाम एयरलाइंस की उड़ानें भी बंद हैं। सोशल मीडिया पर एयरलाइन्स के बीच ऐसी बातचीत हुई कि ये पूरा मामला ट्रेंडिंग हो गया।

2 min read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Apr 11, 2020

Airlines

Airlines

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) के तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए देशभऱ में लॉकडाउन ( Lockdown ) किया गया है। इस बीच देश में सेवा हवाई सफर की सर्विस मुुहैया कराने वाली प्रमुख एयरलाइंस के बीच मजाकिया ट्वीट वॉर छिड़ गया।

इंडिगो ( Indigo ) ने विस्तारा एयरलाइंस ( Vistara Airline ) को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हे एयर विस्तारा ( Vistara ), हमने सुना है आप अब ऊंचा नहीं उड़ पा रहे। आपको बता दें कि विस्तारा की टैग लाइन ‘फ्लाई द न्यू फीलिंग’ (नए अनुभव की उड़ान) है।

हर साल 1 करोड़ कुत्ते खा जाता हैं चीन, जानें किन जानवरों पसंद करते हैं यहां के लोग

विस्तारा ने इंडिगो की इस हरकत पर जवाब देते हुए लिखा कि इन दिनों ग्राउंड पर होना एक अद्भुत अहसास है। इसके बाद विस्तारा ने गोएयर की टैगलाइन ‘फ्लाई स्मार्ट’ का इस्तेमाल करते ट्वीट किया, ‘‘फ्लाईंग अभी स्मार्ट चॉइस नहीं होगी, गोएयर क्या कहते हो।

इस पर गोएयर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया- घर पर रहना अब सेफ फीलिंग है। इस ट्वीट वार को आगे बढ़ाते हुए गोएयर ने एयर एशिया इंडिया को टैग किया और लिखा, ‘‘एयर एशिया इंडिया अभी आप यह नहीं कह सकते हैं ‘नाऊ एवरीवन कैन फ्लाई’ (अब सब उड़ सकते हैं)’’ एयर एशिया की टैगलाइन ‘ नाऊ एवरीवन कैन फ्लाई’ है।

होटल में खाना खाने गया था परिवार, वापस लौटे तो हो गया कोरोना

इसके बाद एयर एशिया ( Air Asia ) ने इन मजाक भरे ट्वीट को बढ़ाते हुए स्पाइस जेट की टैगलाइन का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अभी घर पर रहने के लिए रेड, हॉट और स्पाइसी चीजें करनी होंगी। स्पाइसजेट की टैगलाइन रेड, हॉट, स्पाइसी है।

अब भला स्पाइसजेट ( SpiceJet ) इस रेस में कहां पीछे रहती। स्पाइसजेट ने एयर एशिया के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘‘यह जानकर अच्छा लगा कि हमारी सोच मैच कर रही है जैसे कि हमारा रंग भी एक जैसा है। हम खुश हैं कि हम एक बेहतर कल बना रहे हैं।