
अक्षय कुमार सरदार जी को पारसी कहकर बुलाया, बोला ये सड़क किसी के बाप की नहीं...
नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म 'Gold' को बॉक्स ऑफिस के मैदान में लेकर उतर चुके हैं। काफी दिनों से वे अपनी इस फिल्म के लिए सुर्खियां भी बटोर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि, फिल्म गोल्ड के साथ अक्षय कुमार आजकल एक और चीज के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं और वो है उनका वॉयरल वीडियो जिसे उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से खुदे शेयर किया है। वीडियो को देख हर कोई अक्षय के काम को सराह रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस वीडियो में एक पंजाबी शख्स के रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने पर अक्षय ने उसे सबक सिखाया है। इस वायरल वीडियो में सरदार जी फोन पर बातें करते हुए और बिना सीट बेल्ट लगाए नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार इस वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिस के किरदार में नजर आ रहे हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, यह वीडियो दादाभाई नौरोजी रोड पर फिल्माया गया है, इस वीडियो में सरदारजी को जब अक्षय कुमार( ट्रैफिक पुलिस) रोकते हैं तो तो वो शख्स यह कहता हुआ नजर आता कि जनता है मेरा बाप कौन है? इतने में अक्षय दादाभाई नौरोजी के बारे में बताने लगते हैं और उस शख्स को दादाभाई नौरोजी का बेटा बताया और सरदारजी को पारसी कहकर सम्बोधित करने लगते हैं। सरदार जी कहने लगते हैं कि भाई मैं तुझे इस एंगल से पारसी नजर आता हूं? तो अक्षय कहते हैं कि आप दादाभाई नौरोजी के बेटे नहीं हैं? और यह सड़क आपके बाप की नहीं है? तो सरदारजी जवाब देते हुए कहते हैं कि मैंने कब कहा ये सड़क मेरे बाप की है। तो इतने में अक्षय कहते हैं कि तब क्यों आप बिना सीट बेल्ट लगाए फोन पर बात कर रहे हैं? और सबक सिखाते हुए कहते हैं कि सड़क किसी के बाप की नहीं होती है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने यह वीडियो खुद शेयर किया है जिसे 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Published on:
16 Aug 2018 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
