18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया का सबसे खतरनाक Garden, बिना Guide के घूमने में किसी भी पल हो सकती है मौत!

इस खतरनाक बगीचे का नाम ‘Alnwick Poison Garden’ है। यह England के Denwick Lane में स्थित है। बगीचे में घुसने से पहले मेन एन्ट्रेन्स गेट पर चेतावनी के तौर पर खतरे का निशान भी बनाया गया है।  

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

May 24, 2020

alnwick_poison_garden.jpg

,,

नई दिल्ली। बगीचे में घूमना किसी नहीं पसंद। हरे-भरे पेड़, शुद्ध हवा और पंक्षियों की मधुर आवाज जिसे सुनने के बाद हर किसी का मन मंत्र मुग्ध हो जाए। लेकिन कई बगीचे ऐसे भी हैं जो बेहद खतरनाक होते हैं। इन बगीचों में अगर आप सतर्क नहीं रहे तो किसी भी पल आपकी जान जा सकती है। ऐसा ही एक बगीचा है ‘Alnwick Poison Garden’ । इस बगीचे को घूमने के लिए गाइड की जरुरत पड़ती है।

Alnwick Poison Garden जानलेवा पेड़-पौधों से भरा हुआ है। इतना ही नहीं यहां खतरनाक, विषैले कीड़े-मकोड़ों की भी कोई कमी नहीं है। घूमने के दौरान अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो मौत हो सकती है। यह खतरनाक बगीचा England के Denwick Lane में स्थित है। बगीचे में घुसने से पहले मेन एन्ट्रेन्स गेट पर चेतावनी के तौर पर खतरे का निशान बनाया गया है। लगभग 14 एकड़ क्षेत्र में फैले इस बगीचे में करीब 700 जहरीले पौधे हैं। इसलिए इसमें दाखिल होने से पहले किसी गाइड को हायर कर लेने में ही भलाई है।

घूमने के दौरान गाइड इन पेड़ों के जहरीले गुणों के बारे में बताते हुए आगे बढ़ता है और साथ ही वह ये भी बताता है कि इन्हें छूने की गलती न करें। बता दें इस खतरनाक बगीचे को नॉर्थम्बरलैंड की रानी साल 2005 में बनवाया था। इस बगीचे में कई तरह के जहरीले पौधे मौजूद हैं। हालांकि लोगों की सुरक्षा के लिए यहां 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं ।