
अमेजन ने Amazon Prime Day Offer कैंपेन लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत पोर्टल से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर बहुत सारे बेनिफिट्स दिए जाते हैं जिनमें अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी, मूवीज तथा टीवी शोज का इंस्टेंट एक्सेस, विज्ञापन रहित म्यूजिक तथा अन्य कंटेंट, गेम डाउनलोड आदि सुविधाएं भी मिलती हैं। इसके अलावा प्राइम रीडिंग बेनीफिट भी मिलता है जिसमें ईबुक्स पढ़ने के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता।
क्या है Amazon Prime Day
Amazon Prime Day की शुरूआत 2015 में हुई थी। कंपनी के सीईओ जैफ बेजोस ने कंपनी की एनिवर्सरी को खास बनाने के लिए पूरे वर्ष में एक खास समय निश्चित किया और उस दिन अमेजन के प्राइम मेम्बर्स को कुछ प्रोडक्ट्स को विशेष उपहार स्कीम के तहत बेचा गया जिसे अमेजन प्राइम डे ऑफर कहा गया। इस ऑफर के तहत कई तरह की सुविधाएं यूजर्स को दी गई। कैश बैक वाउचर, इंस्टेंट रिवार्ड जैसी आकर्षक ऑफर्स भी यूजर्स को मिलें। धीरे-धीरे समय के साथ अमेजन ने इसमें कई नए ऑफर्स भी जोड़े और आज यह अमेजन का सबसे बड़ा सेल ऑफर बन गया है।
भारत में कब होती है Amazon Prime Day Sale
भारत में इस वर्ष 6 अगस्त को आरंभ होकर 7 अगस्त तक Amazon Prime Day Offer यूजर्स को दिया गया था। इसके लिए विशेष यूआरएल https://www.amazon.in/primeday भी बनाया गया था। इन दो दिनों में प्राइम यूजर्स को बहुत सारे ऑफर्स दिए गए थे जिनके तहत लगभग सभी प्रोडक्ट्स को स्पेशल ऑफर्स के तहत खरीदा जा सकता था।
Amazon Prime Day Offers में रखें ये सावधानियां
इन ऑफर्स में एक ध्यान रखने वाली बात यह है कि सभी ऑफर्स कुछ टर्म्स एंड कंडीशन्स के साथ आते हैं। ऐसे में आपको उन्हें गौर से पढ़ लेना चाहिए। उदाहरण के लिए एक यूजर एक आईडी से एक ही ऑफर उठा सकता है। इसी प्रकार कैशबैक आपके अमेजन अकाउंट में ही आ सकता है और उसे आप ले नहीं सकते वरन उसके बदले में कुछ शॉपिंग कर सकते हैं। इन सभी टर्म्स को पढ़ने के बाद ही आपको ऑफर्स के लिए आगे बढ़ना चाहिए।
Published on:
12 Oct 2020 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
