
Viral Video
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। लेकिन इन सब के बीच कई ऐसे लोग हैं जो हर जगह खुशियां तलाश लेते हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है- इसमें लिखा है- ''खुशी एक दिशा देती है और वो जगह नहीं देखती।
यह वीडियो ( Video ) देखने में काफी प्यारा लग रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिरकार कैसे समुद्र के किनारे चिड़ियों ( Birds ) का एक बड़ा झुंड बैठा हुआ है और जैसे ही समुद्र ( See ) की लहर आती है यह पूरा पक्षियों का झुंड तेजी से भागने लगते हैं।
वीडियो में यही संदेश छिपा है कि चिडियों की तरह हमें भी खुद को इस बीमारी से बचाकर रखना है। जब पूरी दुनिया कोरोना की वजह से सहमी हुई है ऐसा में यह खूबसूरत वीडियो लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। वीडियो को देख कई लोग मन ही मन मुस्कुराने लगे।
इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर ( IFS ) सुशांता नंदा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर से साझा किया है। देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के मददेनज़र आज देशभर में केंद्र और राज्य सरकारें एहतियाती कदम उठा रही है। भारत में अब तक 250 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
Published on:
22 Mar 2020 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
