21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथी और महावत की दोस्ती बनी मिसाल, एक ही थाली से खाना खाते वीडियो वायरल

Elephant viral video : केरल का है वीडियो, फॉरेस्ट अधिकारी ने इसे किया शेयर वीडियो को 3400 से ज्यादा बार किया गया है शेयर

less than 1 minute read
Google source verification
Elephant viral video

Elephant viral video

नई दिल्ली। हाथी मेरे साथी मूवी तो आपको याद ही होगी। इसमें हाथी और इंसान की दोस्ती दिखाई गई है। ऐसा ही एक जीता जागता उदाहरण केरल में देखने को मिला है। जहां एक महावत और उसका हाथी एक ही थाली में खाना खाते हुए दिखाई दिए। इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लोगों का मनोरंजन बनी जानवर के लिए सजा, कपड़े से बांधकर pig को लगवाई 223 फीट की छलांग

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि हाथी अपने बगल में बैठे शख्स के थाली से खाता हुआ दिखाई देता है। वह अपनी सूंड से चावल उठाकर अपने मुंह में डालता है। इंसान और जानवर का ऐसा बेहतर तालमेल देख लोगों की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। इस वीडियो को फॉरेस्ट ऑफिसर परवीन कासवान ने शेयर किया था। उन्होंने इसका कैप्शन दिया,‘बगल वाले की थाली में से खाना खाकर ऐसे ही प्यार बढ़ता है।’यह वीडियो केरल के जंगल का है। इस विडियो अब तक करीब 3400 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।