23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच सड़क पर आ गया ये खतरनाक जीव तो गाड़ियां रोककर Video बनाने लगे लोग

ट्रैफिक के बीच में आ गया था एनाकॉन्डा। लोगों ने रोक दी अपनी कारें और बनाने लगे वीडियो। कुछ देर में सड़क पार करके झाड़ियों में घुस गया एनाकॉन्डा।

less than 1 minute read
Google source verification
anaconda

बीच सड़क पर आ गया ये खतरनाक जीव तो गाड़ियां रोककर Video बनाने लगे लोग

नई दिल्ली: कई बार जंगल के आस-पास मौजूद रिहाइशी इलाकों में जंगली जीव घुस आते हैं। दरअसल ये जीव खाने की तलाश या किसी अन्य वजह से रिहाइशी इलाकों में पहुंच जाते हैं लेकिन इस वजह से लोगों में हड़कंप मच जाता है। हाल ही में ब्राजील ( Brazil ) की एक व्यस्त सड़क पर भी ऐसा मामला देखने को मिला है जिसमें एक व्यस्त सड़क पर अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग सड़क पर अपनी गाड़ी रोककर खड़े हो गए।

Thanos ने मचाया Google पर बवाल, Avengers Endgame का ये विलेन गायब कर रहा सारे सर्च रिजल्ट्स

सोशल मीडिया ( social media ) पर इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक व्यस्त सड़क पर अचानक एक विशालकाय एनाकॉन्डा आ जाता है जो सड़क पार करने लगाता है। इस एनाकॉन्डा को देखते ही लोगअपनी कारों को रोक देते हैं और उसके सड़क पार करने का इंतज़ार करने लगते हैं।

सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है बिजली गिरने का ये वीडियो, देखकर कांप जाएंगे आप

कुछ ही मिनटों में ये एनाकॉन्डा सड़क पार करके झाड़ियों में चला जाता है। दरअसल एनाकॉन्डा एक विशालकाय सांप है ऐसे में उसका शऱीर मिट्टी और दलदल में चलने के लिए बना है। सड़क पर जाने की वजह से ये एनाकॉन्डा सही तरीके से चल नहीं पा रहा था। खैर इसके सड़क पार करते ही ट्रैफिक वापस से सामान्य हो जाता है। बता दें कि ये एनाकॉन्डा जब सड़क पार कर रहा था तब लोग इसका वीडियो बना रहे थे।