
बीच सड़क पर आ गया ये खतरनाक जीव तो गाड़ियां रोककर Video बनाने लगे लोग
नई दिल्ली: कई बार जंगल के आस-पास मौजूद रिहाइशी इलाकों में जंगली जीव घुस आते हैं। दरअसल ये जीव खाने की तलाश या किसी अन्य वजह से रिहाइशी इलाकों में पहुंच जाते हैं लेकिन इस वजह से लोगों में हड़कंप मच जाता है। हाल ही में ब्राजील ( Brazil ) की एक व्यस्त सड़क पर भी ऐसा मामला देखने को मिला है जिसमें एक व्यस्त सड़क पर अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग सड़क पर अपनी गाड़ी रोककर खड़े हो गए।
सोशल मीडिया ( social media ) पर इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक व्यस्त सड़क पर अचानक एक विशालकाय एनाकॉन्डा आ जाता है जो सड़क पार करने लगाता है। इस एनाकॉन्डा को देखते ही लोगअपनी कारों को रोक देते हैं और उसके सड़क पार करने का इंतज़ार करने लगते हैं।
कुछ ही मिनटों में ये एनाकॉन्डा सड़क पार करके झाड़ियों में चला जाता है। दरअसल एनाकॉन्डा एक विशालकाय सांप है ऐसे में उसका शऱीर मिट्टी और दलदल में चलने के लिए बना है। सड़क पर जाने की वजह से ये एनाकॉन्डा सही तरीके से चल नहीं पा रहा था। खैर इसके सड़क पार करते ही ट्रैफिक वापस से सामान्य हो जाता है। बता दें कि ये एनाकॉन्डा जब सड़क पार कर रहा था तब लोग इसका वीडियो बना रहे थे।
Updated on:
27 Apr 2019 12:47 pm
Published on:
27 Apr 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
