30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत के बाद दो दिन तक भतीजे की लाश से चिपके रहे चाचा-चाची, रोंगटे खड़े कर देगी ये घटना

देश में अंधविश्वास के मामले जिस तरह से सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि वो दिन दूर नहीं जब बुराड़ी, अहमदाबाद से भी ज्यादा बड़ी और खौफनाक घटना देखने को मिले।

2 min read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Sep 13, 2018

omg

मौत के बाद दो दिन तक भतीजे की लाश से चिपके रहे चाचा-चाची, रोंगटे खड़े कर देगी ये घटना

नई दिल्ली: देश में अंधविश्वास के मामले जिस तरह से सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि वो दिन दूर नहीं जब बुराड़ी, अहमदाबाद से भी ज्यादा बड़ी और खौफनाक घटना देखने को मिले। बुराड़ी केस के बाद बुधवार को अहमदाबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या का मामला सामने आया था। अब बिहार के समस्तीपुर में तंत्र-मंत्र का ऐसा किस्सा चर्चा में है, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है। यहां भी तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

शख्स को होता है टीबी


बात इसी साल अप्रैल महीने से शुरू होती है, जब दिल्ली में मजदूरी करने वाला कृष्णमुरारी बीमारी की वजह से अपने घर बिहार के समस्तीपुर लौट जाता है। पत्नी सेवा करती है, लेकिन तबीयत बिगड़ती ही जाती है। वह डॉक्टर के पास जाता है। जांच में पता चला है कि वह टीबी का शिकार हो गया।

तांत्रित चाचा-चाची छह महीने तक करते रहे झाड़-फूंक


अब घर में एंट्री होती है कृष्णमुरारी के चाचा और चाची की, जो तंत्र—मंत्र और झाड़फूंक करते हैं। कृष्णमुरारी की पत्नी अपने पति को बचाने के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला लेती है, लेकिन तांत्रिक चाचा और चाची उसे ऐसा करने से रोक देते हैं। वह कहते हैं कि झाड़फूंक से भतीजे की तबीयत बिल्कुल ठीक कर देंगे और अपने साथ घर ले जाते हैं। तांत्रिक चाचा—चाची अपने घर में बंद कर तांत्रिक क्रियाएं की जाती थी। उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। डॉक्टर के पास जाने की बात सुनकर भड़के चाचा-चाची युवक को ठीक करने का भरोसा देकर हर बार रोक लेते थे।

मौत के बाद किया एेसा कि रोंगटे खड़े हो जाएं

बीते मंगलवार की शाम को कृष्णमुरारी की मौत हो गई। लेकिन, अभी भी चाचा—चाची का मन नहीं भरा और उन्होंने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लाश को अपने पास ही रखा। दोनों लाश से चिपक कर तांत्रिक क्रियाएं करने में जुटे रहे। जानकारी के मुताबिक, लाश को बीच में रखकर चाचा और चाची उससे दो करीब दो दिन तक लिपटे रहे और इस दौरान मंत्र भी पढ़ रहे थे। दावा था कि वह कृष्णमुरारी को जिंदा कर देंगे, लेकिन अफसोस वह ऐसा नहीं कर सके।

पुलिस ने चाचा-चाची को किया अरेस्ट

जब कृष्णमुरारी की पत्नी को इस बात का पता लगा तो वह बेसुध होकर चाचा के घर पहुंची। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट खुलवाया और शव को कब्जे में लिया। उसकी पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने चाचा—चाचा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।है.