
जानें-मानें सितार वादक पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर एक सितार वादक होने के साथ 'सुपरवुमन' और 'रोल मॉडल'भी है। लेकिन अभी हाल ही में उन्होनें अपने दिल के दर्द का खुलासा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है 38 वर्ष की अनुष्का ने बताया है कि उनका 'अब गर्भाशय नहीं है।' इस बात की जानकारी अनुष्का ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। दरअसल अनुष्का शंकर का डबल हिस्टेरेक्टॉमी ऑपरेशन हुआ है। इसमें महिला का गर्भाशय उनके शरीर से निकाल दिया जाता है।
हमेशा बेबाक बयानों की वजह से लोगों में बीच में चर्चा का विषय बने रहने वाली अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपने दिल के दर्द को बंया करते हुए बताया है-'पिछले महीने से मेरे पास गर्भाशय नहीं है' अनुष्का ने अपने इस पोस्ट का टाइटल LADY BITS रखा है, जिसमें उन्होनें बताया कि मेरी डबल सर्जरी हुई है, गर्भाशय में बढ़ रहे संक्रमण की वजह से डॉक्टर्स को मेरा ऑपरेशन करना पड़ा, सर्जरी की वजह से मेरा पेट इतना बढ़ गया जैसे किसी गर्भवती महिला का होता है,काफी विशेषज्ञ सर्जन ने मेरे पेट का ऑपरेशन कर कई ट्यूमर निकाले, मेरे पेट में कुल 13 ट्यूमर थे, जिसमें से एक ट्यूमर मेरी मांसपेशियों तक पहुंच गया था।
इसके बारें में और भी बाते शेयर करते हुए कहा कि 'गर्भाशय के निकल जाने के बाद से मैं कुछ समय के लिए डिप्रेशन में चली गई थी' बीमारी के बारे में यह जानने के बाद कि अब मै कभी मां नही बन पाउंगी , के बारे में सोचकर काफी डर लगा, मेरी सेक्स लाइफ पर होने वाला असर भी मुझे डरा रहा था। लेकिन इस बारें में मुझे जब अपने दोस्तों और परिवार के लोगों ने समझाया, तब जाकर मुझे पता चला कि कितनी ही ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने हिस्टेरेक्टॉमी की सर्जरी कराई है। ऐसी कितनी महिलाएं और लड़कियां है जो इस दर्द को छुपाकर बैठी है। अपना दर्द बयां ही नहीं कर पाती हैं लेकिन मैं ऐसी महिला रही हूं,जो कंफरटेबली अपनी चीजें और एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर कर सकती हूं।
Updated on:
08 Sept 2019 08:41 am
Published on:
07 Sept 2019 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
