24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: Expiry date के बाद कितने असरदार होते हैं Hand Sanitizers ?

दवाओं की तरह Hand sanitizers पर भी Expiry dateलिखी रहती है, लेकिन सच ये है कि Hand sanitizers कभी Expire ही नहीं होते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

May 21, 2020

Are Hand Sanitizers Effective After Its Expiry Date?

हैंड सैनेटाइजर (Hand sanitizers) पर भी एक्सपायरी डेट लिखी रहती है

नई दिल्ली। जब हम कोई सामान खरीदते हैं, सबसे पहले उसके ऊपर लिखी expiry date देखते हैं। लेकिन सामान एक्सपायरी डेट (expiry date) तक ही सुरक्षित हो, यह जरूरी नहीं है। कई चीजें ऐसी भी हैं जो एक्सपायरी के बाद भी काम करती हैं। इनमें से एक चीज हैंड सैनेटाइजर्स (hand sanitizer) भी हैं।

क्या Homeopathy की दवा से ठीक हो रहे हैं Corona के मरीज? जानें पूरा सच

कोरोना वायरस आने के बाद सैनेटाइजर्स की मांग में काफी इजाफा हुआ है। हालात तो ऐसे बने है कि लोग सैनेटाइजर्स के लिए घंटों लाइन में भी लगने को तैयार हैं। सैनेटाइजर (Hand sanitizer) का उपयोग करने से उसकी मांग अचानक बढ़ गई। जिसके चलते सरकार को इसे आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में डालना पड़ा और उसे इसकी जमाखोरी के खिलाफ सख्ती करनी पड़ी।

लोग भारी संख्या में हैंड सैनेटाइजर (hand sanitizer) खरिदने लगे। उन्हें लगता है कि ये दी गई एक्सपायरी के बाद काम नहीं करेगा। लेकिन ये सच नहीं हैं। हैंड सैनेटाइजर को असरदार उसमें मिली अलकोहल की मात्रा बनाती है। इसकी वजह से जर्म्स मरते हैं। ये कभी एक्सपायर नहीं होते। ये हमेशा काम करते हैं।

क्यों लिखी जाती है एक्सपायर डेट? ( Hand Sanitizers Effective Afte Expiry Date?

हर दवा की तरह सैनेटाइजर (Hand Sanitizers E) पर भी एक्सपायरी डेट लिखी रहती है. लेकिन सच तो ये है कि ये कभी एक्सपायर हीं होते। एक्सपायर डेट लिखने की वजह अलकोहल की मात्रा है। दरअसल, सैनेटाइजर जब बनता है तो इसमें 95 प्रतिशत अलकोहल की मात्रा होती है। लेकिन जब लोग इसे इस्तेमाल करते हैं तो कई बार वे ढक्कन नहीं लगते, कई बार लोग बोतल को हल्के से ही बंद कर देते हैं।

'गोरे-गोरे मुखड़े' गाने पर दादी ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल

ऐसे में अलकोहल धीरे धीरे उड़ने लगता है और कुछ समय बाद इसमें अलकोहल की मात्रा कम होने लगती है और यह कारगर नहीं होता। इसलिए कंपनियाँ इसके उपर एक्पायरी डेट लिख देती हैं। लेकिन अगर आप इसे अच्छे से बंद कर के रखें तो ये कभी खराब नहीं होगा।