2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनॉट प्‍लेस के रेस्‍टोरेंट में मिल रही है आर्टिकल-370 नाम की थाली, कश्‍मीरियों को 370 रुपए की छूट

इस स्पेशल थाली में कश्‍मीरी खाने के साथ-साथ उनके लिए स्पेशल ऑफर भी दिया जा रहा है इस थाली पर कश्मीरियों को 370 की छूट दी जा रही है

less than 1 minute read
Google source verification
article-370-thali.jpg

,,

नई दिल्‍ली। देशभर में कनॉट प्‍लेस के इस रेस्टोरेंट की खूब चर्चा हो रही है। कनॉट प्‍लेस के इस रेस्‍टोरेंट में आर्टिकल-370 थाली परोसी जा रही है। इस स्पेशल थाली में कश्‍मीरी खाने के साथ-साथ उनके लिए स्पेशल ऑफर भी दिया जा रहा है। यहां इस थाली पर कश्मीरियों को 370 की छूट दी जा रही है। बता दें कि इस रेस्टोरेंट में दाखिल होने के लिए सिर्फ कश्मीरी होने काफी नहीं है।

ऑनलाइन गेम के चलते बच्चे ने लगाया पापा को चूना, एक साल में पेटीएम से निकालें 35 हजार रुपए

इस रेस्टोरेंट का रूल है कि आपको पहले अपना कश्मीरी होने का पहचान पत्र दिखाना होगा। इस सुपर स्पेशल थाली में आपको बाकि राज्यों के फ्लेवर भी मिलेंगे। बता दें कि इस रेस्‍टोरेंट में वेज थाली की 2370 (टैक्‍स अतिरिक्‍त) रुपए में मिलती है। जबकि नॉनवेज थाली 2669 रुपए (टैक्‍स अतिरिक्‍त) में मिलेगी।

कभी रिक्शे पर सफर करती थीं दिशा पटानी, फिल्मी करियर शुरू होने से पहले दिखती थीं ऐसी

जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद सोशल मीडिया में लोग जमकर बहस कर रहे हैं। कोई इसके पक्ष में है तो कोई विरुद्ध लेकिन जब भी हमारे देश में कोई बड़ा मुद्दा उजागर होता है तो आम बनाने में कतराते नहीं। चाहें वो पीएम मोदी का छप्पन इंच का सीना हो या कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?