27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown: साइकिल से सब्जी बेचकर घर चलाने वाली लड़की को पुलिस ने दिया अनोखा तोहफा

Coronavirus: असम में रहने वाली 20 वर्षीय जनमोनी गोगोई इन दिनों साइकिल से सब्जी बेचकर परिवार का पालन पोषण कर रही है।-Lockdown: जब उसकी तस्वीर सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल हुई तो डिब्रूगढ़ पुलिस ( Dibrugarh Police ) उसके घर पहुंची और उसे तोहफे में बाइक दी।

2 min read
Google source verification
assam police gifted a bike to girl who sell vegetable in lockdown

नई दिल्ली।
कोरोना वायरस ( coronavirus ) की चेन तोड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन ( Lockdown ) किया हुआ है। कोरोना की सबसे ज्यादा मार असहाय, गरीब लोगों पर पड़ी है। रोजगार छीनने के साथ ही रोजी रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को असम के डिब्रूगढ़ पुलिस ( Dibrugarh Police ) ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। दरअसल, असम में रहने वाली 20 वर्षीय जनमोनी गोगोई इन दिनों साइकिल से सब्जी बेचकर परिवार का पालन पोषण कर रही है। जब उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो डिब्रूगढ़ पुलिस उसके घर पहुंची और उसे तोहफे में बाइक दी।

सब्जी बेचकर कर रही पालन पोषण ( Girl sell Vegetable on Cycle )
दरअसल, असम के डिब्रूगढ़ में रहने वाली जनमोनी गोगोई जो एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा है, मगर लॉकडाउन के चलते उसने परिवार का जिम्मा उठाया है और साइकिल पर घर-घर जाकर सब्जियों की बिक्री शुरू की। जनमोनी ने डिब्रूगढ़ सरकार गर्ल्स स्कूल से अपनी उच्च माध्यमिक की पढ़ाई पूरी की है। वह अपने माता किरण गोगोई और पिता मोनोमोती की इकलौती बेटी हैं। सोशल मीडिया जनमोनी गोगोई की तस्वीर वायरल हो गई। जिसके बाद डिब्रूगढ़ पुलिस उसके घर पहुंची और उसे बाइक भेंट की।

पिता कई सालों से बीमार
जनमोनी ने बताया, मेरे पिता पिछले 18 वर्षों से बीमार हैं। वह चल नहीं सकते हैं और मेरी मां परिवार चलाने के लिए बोरबरुआ बाजार में सब्जियां बेचती हैं। अब मैं उन्हें सब्जियां बेचने में मदद कर रही हूं। लॉकडाउन में हम सब्जियां बेचने के लिए बोरबरुआ नहीं जा सकते, इसलिए मैंने साइकिल पर घर-घर जाकर सब्जियां बेचने का फैसला किया।

सरकार से नहीं मिली कोई मदद
माँ मोनोमोती ने कहा, हमें सरकार से कोई मदद नहीं मिली। मेरी बेटी साइकिल पर सब्जी बेच रही है। मेरे पति किरण पिछले 18 वर्षों से नहीं चल सकते क्योंकि उनके पैर में समस्या है। उन्होंने बताया, सब्जियां बेचकर मैं थोड़ा बहुत कमा लेती हूं। कभी-कभी मुझे बिना कुछ कमाए घर लौटना पड़ता है।

डीजीपी की पहल पर मिला तोहफा
इस पर डिब्रूगढ़ पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा, जनमोनी गोगोई इन दिनों अपने घर का लालन-पालन करने के लिए साइकिल पर सब्जी बेचती है। उसके आत्मसम्मान से प्रेरित होकर डीजीपी ने उसे बाइक भेंट करने को कहा। इसके बाद डिब्रूगढ़ पुलिस ने व्यवसाय के लिए बाइक भेंट की है। सोशल मीडिया पर डिब्रूगढ़ पुलिस की काफी तारीफ की जा रही है।

सोशल मीडिया पर बटौर रही सुर्खियां
जनमोनी गोगोई अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रही है। साथ ही यूजर्स डिब्रूगढ़ पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं। इस तस्वीर को काफी लोगों ने शेयर किया है।