
Astronaut Accidentally Loses Mirror During Spacewalk in ISS
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन ( International Space Station) में एक अंतरिक्ष यात्री (Astronaut ) से स्पेस वॉक (Spacewalk ) के दौरान उसके हाथ पर लगा आइना गिर गया और अब यह अंतरिक्ष में शामिल होने वाले नए कचरे में शामिल हो गया।
अंतरिक्ष यात्री से ये आईना बैट्री बदलने के दौरान के गिर गया। नासा के मुताबिक आइने की वजह से खगोलयात्रियों को स्पेसवॉक (Spacewalk ) में कोई खलल नहीं पड़ा है। खगोलयात्री स्पेसवॉक के दौरान अपनी बांह से बंधा एक आइना लेकर चलते हैं जिससे उन्हें काम करते समय बेहतर दिखाई दे। जिसका आकार 5 इंच लंबा और 3 इंच चौड़ा था इसका वजन करीब 45 ग्राम का था।
कैसे गिरा आइना ?
खबरों के मुताबिक 26 जून को कैसिडी और बेनकेन (Cassidy and Bob Behnken) स्पेसवॉक के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से बाहर निकले थे। ये दोनों अंतरिक्ष यात्री पुरानी बैटरी को बदलने के लिए स्पेसस्टेशन के बाहर आए थे। इसी दौरान कमांडर कैसिडी ने उस आइने पर नियंत्रण खो दिया जो उनके स्पेससूट की बांह से जुड़ा था। अच्छी बात ये रही कि इस आइने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन यह वस्तु अंतरिक्ष के लाखों टुकड़े वाले कचरे में शामिल हो गई है जो अंतरिक्ष में तैर रहे हैं।
180 Kg की है एक बैटरी
नासा के मुताबिक कैसिडी और बेनकेन को अपनी स्पेसवॉक के काम के दौरान छह और बैटरी लगानी हैं। हर बैटरी करीब एक मीटर लंबी है और उसका वजन 180 किलोग्राम है। ऐसे में ये काम इतना आसान नहीं हैं।
पूरे जुलाई चलेगी स्पेसवॉक
नासा की रिपोर्ट के मुताबिक कैसिडी और बेनकेन की ये स्पेसवॉक जुलाई के पूरे महीने चलेंगी जिसके बाद बेनकेन पृथ्वी पर वापस आ जाएंगे। यह कैसिडी और बेनकेन के सातवीं स्पेसवॉक है। दोनों हर्ले और बेनकेन ने अभी तक खुले अंतरिक्ष में 30 घंटे से ज्यादा का समय बिता चुके हैं।
Published on:
28 Jun 2020 03:03 pm

बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
