
अक्सर आपके मन में एक सवाल आता होगा कि अंतरिक्ष में जाने वाले लोग कैसे रहते होंगे। क्या खाकर उन्हें जिंदा रहना पड़ता होगा। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात के अंतरिक्ष यात्री अल नेयादी इस समय अंतरिक्ष मिशन पर गए हैं। यहां से वह लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने बेटे से बातचीत का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अल नेयादी ब्रेड के साथ शहद खाते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अल नेयादी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह स्पेस में ब्रेड के साथ शहद खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं वीडियो का कैप्शन देते हुए अल नेयादी ने लिखा, आप स्पेस में शहद के बारे में क्या सोचते हैं? मेरे पास अमीराती शहद पड़ा था जो मैं अक्सर खाता रहता था। इसके कई हेल्थ बेनिफिट हैं। बताते चलें कि इससे पहले अल नेयादी ने अंतरिक्ष में रहने की खूबियों पर बात की थी।
यह भी पढ़े - बच्ची के ऊपर से गुजरी 3 बाइक लेकिन उसे छू नहीं पाई, वीडियो कर देगी दंग
Published on:
22 Aug 2023 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
