
इस बॉलीवुड अभिनेत्री के लिए धड़कता था अटल जी का दिल, 25 बार देख ली थी ये फिल्म
नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत काफी नाज़ुक है। अटल जी दिल्ली के एम्स में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। एम्स में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। अटल जी से मिलने और देखने वालों का दिल्ली के एम्स अस्पताल में लगातार आना-जाना लगा हुआ है। अटल जी की ऐसी स्थिति के वक्त पूरा देश उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए भगवान से दुआएं कर रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ देश के एक बेहतरीन प्रधानमंत्री रहे, बल्कि वे देश की जनता के लोकप्रिय नेता भी रहे। आज हम आपको अटल जी के बारे में एक अनसुना किस्सा बताने जा रहे हैं।
बॉलीवुड के ड्रीम गर्ल और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान अटल जी के बारे में कुछ खुलासे किए थे। हेमा मालिनी ने कहा था कि अटल जी उनके बहुत बड़े फैन रह चुके हैं। हेमा मालिनी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी फिल्म इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने वह फिल्म 25 बार देखी थी। ये फिल्म 1972 में आई थी, इसका नाम था 'सीता और गीता'। फिल्म 'सीता और गीता' में हेमा मालिनी मुख्य किरदार में थीं।
हेमा मालिनी ने अटल जी के बारे में खुलासे करते हुए बताया कि एक बार उन्होंने अटल जी से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की थी। जिसके बाद हेमा, अटल जी से मिलने के लिए पहुंची थीं। लेकिन अटल जी हेमा से ठीक-से बात नहीं कर पा रहे थे। उनके मन में हेमा से बात करने के लिए थोड़ी असहजता (शर्माना) साफ तौर पर देखी जा सकती थी। अटल जी की असहजता को देखते हुए हेमा ने वहीं खड़ी एक महिला से उनकी असहजता को लेकर सवाल किया। हेमा के सवाल पर महिला ने बताया कि अटल जी उनके बहुत बड़े फैन हैं, और उन्हें हेमा की 'सीता और गीता' इतनी पसंद आई कि उन्होंने ये फिल्म 25 बार देख ली थी। अब ऐसे में उनके सामने हेमा आईं तो वे शर्मा गए।
Published on:
16 Aug 2018 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
