
Australia wildfires
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग ने पिछले कुछ माह में चारों ओर तबाही मचा दी हैं। इस आग की चपेट में आने से सैकड़ों लोग घऱ से बेघर हो गए। जगंल के अंदर रहने वाले जानवरों से लेकर इंसान तक इस आग की आगोश में आकर समा गए। जिससे कई लोगो की जान भी गई। बड़ी तीव्र गति से फैल रही आग पर काबू पाने के लिये की तरह के प्रयास किए गए। इसी आग को बुझाने के लिए फायर फाइटर कर्मी हीरो बनकर सामने आए हैं उन्होनें भी इस भयंकर आग को बुझाने के भरकर प्रयास करते हुए अपनी जान तक दे दी हैं। इन्ही हीरो में एक थे Andrew O’ Dwyer। यह वो फायर फाइटर था जिन्होनें न्यू साउथ वेल्स में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए अपनी जान दे दी।
दरअसल यह हादसा उस समय का है जब Andrew अपनी ड्यूटी कर रहे थे तो उसी दौरान एक पेड़ नीचे गिर गया था जिसकी वजह से फायर फाइटर का ट्रक रोड से हट के नीचे जा गिरा और Andrew O’ Dwyer एवं उनके एक अन्य फायर फाइटर साथी की जान चली गई। इस घटना के बाद Andrew O’ Dwyer का अंतिम संस्कार पुरे सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान Andrew की 20 महीने की बेटी Charlotte ने सबका ध्यान अपनी और खीचा।
Charlotte ने अपनी पिता को अलविदा उनका हेलमेट पहनकर दिया। Charlotte को उनके पिता के मेडल पहनाए गए। रूरल फायर सर्विस कमिश्नर, Shane Fitzsimmons ने इस मौके पर कहा कि बच्ची को इस बात का पता होना चाहिए कि उसके पापा कितने बहादुर थे।
रूरल फायर सर्विस कम .. इस मौके पर बच्ची को अपने पापा के कॉफिन के पास ही देखा गया। वो उन्हें छोड़कर कहीं नहीं गई। कभी इधर खेलने लगती, कभी उधर खेलने लगती। यहां तक कि उसने अपने को अंतिम विदाई देते समय उनके माथे पर किस तक किया। यह दृश्य देख हर किसी की आखें नम हो गई।
Published on:
09 Jan 2020 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
