
Lottery Jackpot
नई दिल्ली। किसी ने ठीक ही कहा है कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती। दरअसल इस कहावत से जुड़ा एक ओर वाकया हाल ही में देखने को मिला। इस वक़्त ऑस्ट्रेलिया( Australia ) के जंगलों में लगी आग दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। जंगल में लगी इस आग की वजह से कई लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के एक शख्स की किस्मत पलट गई। ऑस्ट्रेलिया की आग में पुश्तैनी घर गंवा चुके व्यक्ति को लॉटरी ( Lottery ) में करीब 7 करोड़ रुपए का जैकपॉट ( Jackpot ) लगा। हालांकि क्वींसलैंड ( Queensland ) में रहने वाले 38 साल के इस इंसान की पहचान उजागर नहीं की गई है।
लॉटरी जीतने वाले शख्स ने कहा कि बहुत सही पर मेरी किस्मत मुझ पर मेहरबान हुई है, यह सब तब हुआ जब मुझे और मेरे परिवार को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। पिछले महीने ही मेरा घर आग की चपेट में आ गया था तो सब कुछ जलकर खाक हो गया था। जिससे हमारा काफी नुकसान हुआ।
इसके साथ ही शख्स ने यह भी बताया कि लॉटरी खरीदते वक्त उसने अपनी पत्नी के पसंदीदा नंबरों का ख्याल रखा था। लॉटरी में उसने 9, 42, 24, 13, 22 और 11 नंबर के टिकट लिए थे, जबकि 26 और 1 इसके पूरक अंक थे। अब अपनी जिंदगी की शुरुआत सही ढंग से करूंगा।
पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भयंकर आग लगी हुई है। जिसमें अनगिनत जानवरों की जान चली गई वहीं हजारों लोगों को कैंप में जीवन बिताना पड़ रहा हैं। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक अब तक आग में जलकर 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published on:
11 Jan 2020 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
