यहां जानें अयोध्या पर फैसला आने से पहले क्या बोल रहे हैं लोग, #AyodhyaHearing हो रहा ट्रेंड
- आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा
- सब लोग शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं

नई दिल्ली: देश के सबसे चर्चित राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन को लेकर आज देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) अपना फैसला सुनाएगी। बस कुछ ही देर में कोर्ट द्वारा ये फैसला सुनाया जाएगा। सुबह 10:30 बजे से 5 जजों की पीठ अपना फैसला पढ़ना शुरू करेगी। ऐसे में फैसला क्या आएगा इस पर हर देश वासी की पैनी नजर बनी हुई है।
Peace Bro !! 🙏🙏🙏
— Kish~online (@iam_kish7) November 9, 2019
Thalapathy @actorvijay way!
We living in 21st century. We people must understand all past riots just coz of politics. Just move on brothers & sisters. We all belong to one Nation India🇮🇳#BabriMasjid#AYODHYAVERDICT#AyodhyaHearing #Hindus #Muslims🤝 pic.twitter.com/wLMrgHARev



इन सबके बीच ट्विटर पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वैसे ज्यादातर लोग समझदारी दिखाते हुए शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि हमें अपनी न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। वहीं कुछ लोगों को ये भी कहना है कि फैसला जो भी हो हम सबको एक होना होगा और फैसले का समान करना होगा।
राम मंदिर के ऐतिहासिक फैसले में इस प्रधानमंत्री का था बड़ा हाथ, दिखाई थी ये बड़ी हिम्मत
Today, let's proove to the world our country's strength and unity. To tell the single religion countries that "we the people of India" are brothers, no matter from which religion we belongs to. #hindumuslimbhaibhai #AYODHYAVERDICT #AyodhyaHearing #NarendraModi
— vishvendra jain (@vishvendrashah) November 9, 2019
जय हिंद 🙏 pic.twitter.com/nwMdk4NBf1


गौरतलब, है कि ये फैसला धर्म से जुड़ा हुआ है। ऐसे में देश की अदालत भी फूक-फूककर कदम उठा रही है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने उत्तर प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात भी की। देश भर में सिक्योरिटी कड़ी की गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलो और कॉलेजों को 11 नवंबर तक बंद रखा गया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi