29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में लगी आग से बचने को भाग रहा था कंगारू का बच्चा, तार में ​चिपककर मौत

Fire in Australia Forest : आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी आग

less than 1 minute read
Google source verification
Fire in Australia Forest

Fire in Australia Forest

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी आग लगातार भयानक होती जा रही है। इस विकराल आग से न सिर्फ इंसान बल्कि जानवरों की जिंदगी भी खतरे में पड़ गई है। इसी बीच एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक कंगारू का बच्चा (baby kangaroo) जली हुई हालत में एक तार से चिपका हुआ दिखता है।

आग से बचने के लिए भागते समय कंगारू का बच्चा इसकी चपेट में आ गया। वह पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। उसकी दर्दनाक तस्वीर एक शख्स ने Vetpaw नाम के इंस्टा पेज पर शेयर की है। ये तस्वीर काफी विचलित करने वाली है। कंगारू के बच्चे की ऐसी दर्दनाक मौत को देखकर लोगों की आंखें भर आईं। मालूम हो कि जंगल में लगी आग में 18 लोग भी मौत की भेंट चढ़ चुके हैं।

आग में फंसे दूसरे जानवरों को बचाने के लिए कईं संस्थाएं कार्यरत हैं। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि अभी वहां लगभग कितने जानवर मौजूद हैं। मालूम हो कि आस्ट्रेलिया का ये जंगल करीब 15 मिलियन एकड़ क्षेत्रफल तक जल कर खाक हो चुका है।

View this post on Instagram

This crisis is real. This little joey (baby kangaroo) caught in the fence trying to escape the fires in Australia , tells the story to the world. We need to focus on the preservation of eco systems and the wildlife contained therein...... we may not realize it but this is pushing the human race towards extinction. Pic: @bradfleet (FOLLOW HIM) . . . . #VETPAW #veterans @thetiser @nikonaustralia #fire #bushfires #climatechange #cudleecreekfire #southaustralia #fire #bushfiresaustralia #earthofficial

A post shared by VETPAW (@vetpaw) on