
Chinese hairdresser
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) दुनिया के 70 देशों में दस्तक दे चुका है। यहीं वजह है कि इस वक़्त तमाम देश इस खतरनाक वायरस पर काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है। कोरोना वायरस की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है।
वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना ( Corona ) भी सार्स और मर्स की तरह ही खतरनाक संक्रमण है जिसके संक्रमण में आने से करीब 10 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है। दुनियाभर में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस ने चीन ( China ) में खौफ का माहौल बना दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में चीन के एक बार्बर शॉप का बड़ा ही दिलचस्प वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोरोना के डर की वजह से नाई लोगों की हेयर कटिंग ( Hair Cutting ) करने के लिए 4 फुट लंबी कैंची का इस्तेमाल कर रहे है।
दरअसल दुकान में काम कर रहे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से किसी के करीब नहीं आने से हिचक रहे हैं। हालांकि लोग तमाम वो जुगाड़ अपना रहे है जिससे इस खतरनाक वायरस के सम्पर्क में आने से बचा् जा सकें। यह वीडियो देखने में काफी फनी लग रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Published on:
06 Mar 2020 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
