नई दिल्लीPublished: Jun 23, 2019 10:27:48 am
नितिन शर्मा
नई दिल्ली। प्लासी का युद्ध ( battle of plassey ) वह युद्ध था जिसे जीतने के बाद अंग्रेजों ने भारत ( India ) पर कब्ज़ा किया और अपना ग़ुलाम बनाया था। प्लासी पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में स्थित नदिया जिले का एक क़स्बा है। प्लासी के युद्ध की गिनती विश्व प्रसिद्ध युद्ध में की जाती है। 23 जून साल 1757 को हुआ यह युद्ध भारत का इतिहास ( History ) में विशेष महत्व रखता है क्योंकि इसी युद्ध में जीत हासिल करने के बाद अंग्रेजों ने भारत को अपना ग़ुलाम बना लिया था। यह युद्ध ईस्ट इंडिया कंपनी ( East India company ) और बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के बीच लड़ गया था। गंगा के किनारे बसा एक गांव प्लासी जहां अंग्रेजों और बंगाल के नवाब की सेना का आमना- सामना हुआ था जिसमें अंग्रेजों की जीत हुई।