
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Socail Media ) पर आए दिन कोई न कोई नया वीडियो ( Video ) वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सुर्खिया बटोर रहा है। इस वीडियो में एक भिखारी को बड़े ही मस्त अंदाज में इंग्लिश गाना गाते हुए सुना जा सकता है।
भिखारी ( Beggar ) की यह कलाकारी देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। दो मिनट बीस सेकंड के इस वीडियो को ट्विटर पर वंदना जयराजन ने शेयर किया है। वीडियो में भिखारी को जिम रीव्स ( Jim Reeves's ) के फेमस गाने को बड़े ही सुरीले अंदाज में गाता है।
इस वीडियो में भिखारी ने कहा वो एक गायक होने के साथ-साथ डांसर भी है। इन्हें लोग नाम सनी बाबा के नाम से जानते है। अंग्रेजी भाषा पर उनकी कमान ऐसी थी कि जब उन्होंने अमेरिकी गायक जिम रीव्स के गाने को सुनाया तो एक बार भी वो कहीं लड़खड़ाए नहीं।
Published on:
21 Apr 2020 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
