28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों के लिए पसंदीदा शहर बना बेंगलुरु, इसके पीछे है ये खास वजह

Bengaluru को सबसे ज्याया पसंद करते हैं छात्र क्यूएस टॉप-120 रैंकिंग में मिली जगह मुंबई, दिल्ली और चेन्नई को भी मिला स्थान

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Aug 01, 2019

नई दिल्ली। भारत में बेंगलुरू ( bengaluru Favorite city for students ) को छात्रों का सबसे पसंदीदा शहर का खिलाब मिला है।

वहीं, दुनिया के शहरों में स्टूडेंट लंदन ( ladon ) को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। यह आंकड़े ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म क्वाक्वैरेली साइमंड्स की ओर से जारी किए गए हैं। जिसमें छात्रों के लिए सबसे बेहतर शहरों की लिस्ट है।

यह भी पढ़ें-ओसामा के बेटे हमजा ने दुनिया को हिला देने वाले आतंकी की बेटी से किया था निकाह

बेंगलुरु को मिला ये स्थान

बुधवार को जारी इस रैंकिग में बेंगलुरू को स्टूडेंट ( Bengaluru students ) के लिए सबसे अच्छा शहर बताया गया है। वर्ल्डवाइड रैंकिग में इस शहर को 81वां स्थान मिला है। इसके पीछे की वजह यहां की शिक्षा है।

दरअसल, छात्रों को यहां की यूनिवर्सिटी, कॉलेज में दी जाने वाली शिक्षा की गुणवक्ता ज्यादा आकर्षित करती है। इसके अलावा कैंपस में मिलने वाली सुविधाएं भी उन्हें ज्यादा पसंद आती हैं।

लिस्ट में भारत के चार शहर शामिल

पिछले साल की तरह इस साल भी लंदन इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। वहीं इस सूची में भारत के चार शहर बेंगलुरू, मुंबई, दिल्ली और चेन्नई को भी टॉप-120 में जगह मिली है। इनमें बेंगलुरू को 81वां, इसके बाद मुंबई को 85वां, दिल्ली को 113वां और चेन्नई को 115वां स्थान मिला है।


इस आधार पर हुई रैंकिंग

इस सर्वे में रैंकिंग किसी शहर में यूनिवर्सिटियों की संख्या, उनके प्रदर्शन, रोजगार के अवसर, शहर में जीवन की गुणवत्ता और अनुकूलता के आधार पर की गई है। इस लिस्ट को तैयार करने के लिए दुनियाभर के करीब 87 हजार छात्रों से बात की गई थी।


टॉप-10 शहरों में एशिया के दो शहर

इसके अलावा क्यूएस टॉप-120 रैंकिंग में एशिया के टॉप शहरों में जापान का टोक्यो दूसरे और दक्षिण कोरिया का सियोल 10वें स्थान पर है। वहीं, हॉन्गकॉन्ग 14वीं, बीजिंग 32वीं और शंघाई लिस्ट में 33वीं पोजिशन पर है। क्यूएस की लिस्ट में अमेरिका और यूके के 14-14 शहर शामिल किए गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के 7 शहरों को जगह मिली है।