
इस शख्स के साथ ऐसा क्या हुआ जो शहर की व्यस्त सड़क पर करने लगा घुड़सवारी, अब हो रहा वायरल
नई दिल्ली। ट्रैफिक जाम हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा है जिससे हर नागरिक परेशान हैं। एक बार अगर आप ट्रैफिक जाम में फंस गए तो इससे निकलना आसान नहीं है। वैसे तो ट्रैफिक से हर शहर परेशान है लेकिन बात अगर मेट्रो सिटीज की करें तो यहां यह समस्या काफी बड़े स्तर पर है जिससे प्रतिदिन लोगों को जूझना पड़ता हैं।हाल ही में ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान होकर एक शख्स ने कुछ ऐसा किया जिससे देखते ही देखते वह सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
इस व्यक्ति का नाम रुपेश कुमार वर्मा है और वह पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। बेगंलुरू के रहने वाले रुपेश भी हर इंसान की तरह इस समस्या से परेशान थे। इससे निजात पाने के लिए वो घोड़े पर सवार होकर आॅफिस पहुंचे। रुपेश को सड़क पर जिस किसी ने भी देखा वह देखता ही रह गया।
फॉर्मल पहने, कंधे पर आॅफिस की बैग को लटकाए हुए एक आदमी व्यस्त सड़कों के बीच में से घोड़े पर सवार होकर आराम से आॅफिस को जा रहा है। यह दृश्य वाकई में हैरान कर देने वाला था।
तस्वीर में रुपेश जिस घोड़े पर बैठे हुए हैं, उस पर एक तख्ती भी लगी है जिस पर लिखा है,'लास्ट वर्किंग डे ऐज ए सॉफ्टवेयर इंजीनियर', यानी कि बतौर इंजीनियर काम करने का यह मेरा आखिरी दिन है। रुपेश की यह फोटो रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों को रुपेश की यह तरकीब काफी पसंद आई।
रुपेश से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि, 'मैं बेंगलुरु में पिछले 8 वर्षों से रह रहा हूं और वायु प्रदूषण और अन्य समस्याओं से परेशान हो चुका हूं। बेंगलुरु में जरूरत से ज्यादा भीड़ है। सड़कों पर गाड़ियां भी जरूरत से ज्यादा हैं जिसकी वजह से हर दिन जाम लगता है' ।
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए रुपेश कहते हैं कि, उन्होंने कभी यह सोचा भी नहीं था कि वह इस तरह इंटरनेट पर वायरल हो जाएंगे। बता दें रुपेश की ये तस्वीरें फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर की जा रही हैं।
इस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। किसी ने इसे ईंधन बचाने का अच्छा तरीका बताया तो किसी ने लिखा कि गुस्सा जाहिर करने का यह सबसे अनूठा तरीका है। बता दें रुपेश अब अपना खुद का स्टार्ट अप शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
Published on:
17 Jun 2018 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
