
इस लड़की ने घर पर रखी सोने की इयरिंग के साथ की ऐसी हरकत, सुनकर दंग रह जाएंगे
नई दिल्ली। बच्चों में समझ की कमी होती है। वे खेल-खेल में कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं जिसका अंजाम बहुत बुरा होता है। ये घर के बड़ों की जिम्मेदारी हैं कि वो हमेशा बच्चों पर नजर रखें नहीं तो बाद में लेने के देने पड़ सकते हैं।
हाल ही में मुंबई में एक ऐसी घटना घटी जो कि वाकई में दिल दहला देने वाली थी। यहां एक बच्ची के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके चलते उसे अस्पताल में एडमिट करना पड़ा। इस बच्ची का नाम खुशी सोनी बताया जा रहा है।
पिछले सप्ताह खुशी अपने घर में खेल रही थी। इसी बीच वह दो इंच के सोने की एक इयरिंग को निगल गई। इसके कुछ समय बाद खुशी को कफ हो गया और सांस लेने में भी दिक्कत काफी दिक्कत आने लगी। इंफेक्शन बढ़ने के साथ ही उसे फीवर आ गया। हालत को गंभीरता से लेते हुए खुशी के माता-पिता उसे अस्पताल लेकर गए।
सबसे पहले खुशी को लोकमान्य तिलक म्यूनिसिपल जनरल हॉस्पिटल में लेकर जाया गया, जहां खुशी के गले का एक्स-रे कराया गया। हैरान करने वाली बात ये थी कि एक्स-रे की रिर्पोट में कुछ भी असामान्य नजर नहीं आया। इधर खुशी की हालत भी दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी।
खुशी के घरवालें उसे परेल के बीजे वाडिया हॉस्पिटल लेकर गए जहां उसे उसे तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया। वहां डाक्टर्स ने ब्रोंकोस्कोपी से बच्ची के गले में फंसी ईयररिंग को श्वासनली से बाहर निकाल दिया। करीब 7 दिन के ट्रीटमेंट के बाद खुशी की हालत में सुधार हुई और अब वो खतरे से बाहर है।
अकसर बच्चे अपनी नासमझी के चलते इधर-उधर की चीजें मुंह में डाल देते हैं या निगल जाते हैं। इससे कभी-कभार उनकी जान भी खतरे में पड़ सकती है। इसीलिए या तो हम उन पर ध्यान रखें या चीजों को हटाकर रखें।
Published on:
17 Jun 2018 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
