
मासूम लड़कियों को झांसा देकर ये काम करता रहा शख्स, पकड़े जाने पर किया चौंका देने वाला खुलासा
नई दिल्ली। हम चाहें लाख कोशिश कर लें लेकिन सच को छिपाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे फिर ये साबित हो गया कि सच कभी न कभी बाहर निकल ही आता है।
हम यहां एक ऐसे शख्स के बारे में बात कर रहे हैं जो कि धोखे से महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनसे शादी कर लेता था। हालांकि अब उसके इस कारनामे पर उसकी 7वीं पत्नी ने विराम लगा दिया है।
बता दें इस आरोपी का नाम समीर अहमद खान है और वे राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस के सामने समीर ने 3 शादियों की बात कबूल कर ली है और बाकी 6 शादियों के बारे में उससे अभी पूछताछ की जा रही है।
बता दें लखनऊ ठाकुरगंज के राजा का खेत मोहल्ले में रहने वाली एक युवती का विवाह करीब एक साल पहले राजस्थान के चित्तौड़ स्थित तुंबानगर निवासी समीर अहमद खान के साथ हुआ था। युवती की मां ने बताया कि एक वेबसाइट पर रिश्ता ढूंढ़ने के दौरान उनके बेटों ने समीर का प्रोफाइल देखी।
मेट्रीमॉनी साइट पर बने इस प्रोफाइल में समीर ने खुद को रियल एस्टेट कारोबारी बताया था। युवती के भाइयों ने फोन पर समीर से बात की। शुरुआती बातचीत के बाद वो चित्तौड़ जाकर समीर से मिले।
युवती के परिवारवालों से मिलने पर समीर ने उन्हें बताया कि वो रियल एस्टेट का कारोबार संभालने के साथ-साथ फाइनेंस का काम भी करता है। युवती के भाइयों ने समीर के सामने शर्त रखी कि शादी के बाद उसे लखनऊ आकर रहना होगा। तभी वे अपनी बहन रिश्ता उससे करेंगे।
समीर के इस शर्त पर राजी हो गया और युवती की शादी उससे कर दी गई। शादी से कुछ देर बाद ही युवती को उसका व्यवहार ठीक नहीं लगा।
युवती का कहना है कि उसे पहले से ही शक हो गया था, क्योंकि समीर उसे अपना मोबाइल फोन छूने नहीं देता था। इतना ही नहीं वे अपने अकाउंट से नेहा और यासमीन नाम की लड़कियों को पैसे भी भेजता था।
कुछ दिन पहले यासमीन ने उसे फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी तो समीर ने उसे ब्लॉक कर दिया। इसके बाद धीरे-धीरे मामले की सारी परतें खुल गई। बता दें नेहा और यासमीन भी समीर की बीवियां हैं।
Updated on:
16 Jun 2018 10:29 am
Published on:
16 Jun 2018 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
