बीकानेर. जमातुल विदा के बाद शनिवार को बड़ी ईद मनाई गयी। इस अवसर पर नया शहर थाने के समीप स्थित बड़ी ईदगाह में सुबह सामूहिक नमाज अदा की गयी। इसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे। शुक्रवार को मुस्लिम मोहल्लों व बाजारों में ईद की तैयारियां परवान पर रही। मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में ईद की पूर्व संध्या पर खासा उत्साह देखने को मिला।
ईद को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की। कसाइयों की बारी, व्यापारियान मोहल्ला, मोहल्ला चूनगरान, कसाबान, छीपों के मोहल्ले में कपड़े, टोपी आदि सामान की खरीददारी में लोग रात तक जुटे रहे। ईद के मौके पर मुस्लिम परिवारों ने अपने घरों में मीठी सेवइयां पकाई। एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा रहा।