10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: 11 लोगों की मौत के बाद हुआ सबसे बड़ा खुलासा, 10 साल पहले हुआ था ये चमत्कार फिर…

पुलिस के लिए 11 मौतों की गुत्थी सुलझाना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Jul 02, 2018

burari

दिल्ली: 11 लोगों की मौत के बाद हुआ सबसे बड़ा खुलासा, 10 साल पहले हुआ था ये चमत्कार फिर...

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में एक ही घर में मिली 11 लाशों के बाद न सिर्फ इलाके में बल्कि पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आ रहे तथ्यों के बाद मामले की गुत्थी सुलझने के बजाए और भी उलझती जा रही है। पूरे मामले को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत खुदकुशी है या हत्या। हालांकि पुलिस पूरे मामले को लेकर काफी गंभीर है।

बुराड़ी के संत नगर में हुए इस खतरनाक तांडव के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के लिए 11 मौतों की गुत्थी सुलझाना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। बता दें कि संत नगर के एक घर में लोहे की ग्रिल से 10 लोगों की लाशें फांसी पर लटकी हुई मिली थीं, जबकि एक लाश फर्श पर पड़ी थी। मृतकों में भाटिया परिवार की नारायण देवी (77), उनके दो बेटे भावनेश (50), ललित (45), दो बहुएं सवीता (48), टीना (45), बेटी प्रतिभा (57) के साथ नारायण देवी के पोते-पोतियों में प्रियंका (33), नीतू (25), मोनू (23), ध्रुव (15) और शिवम (15) शामिल हैं।

भाटिया परिवार के रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम बातों का पता चला है। रिश्तेदारों और पड़ोसियों के मुताबिक भाटिया परिवार काफी धार्मिक था, जिसके पीछे 10 साल पहले हुआ एक चमत्कार बताया जा रहा है। दरअसल ललिता भाटिया का 10 साल पहले एक एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें उन्होंने बोलने की क्षमता खो दी थी। काफी इलाज के बाद भी ललित बोल पाने में असक्षम थे। जिसके बाद भाटिया परिवार ने ललित के बोलने की शक्ति को वापस लाने के लिए भगवान की पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी।

जिसके कुछ ही समय बाद ललित ने अपने बोलने की शक्ति को वापस प्राप्त कर लिया था। ललित की शक्ति वापस मिलने पर पूरा भाटिया परिवार इसे भगवान का चमत्कार ही मान रहा था, लिहाज़ा सभी का भगवान में विश्वास काफी बढ़ गया था। भाटिया परिवार का प्लाईवूड का बिज़नेस था। एक रिश्तेदार ने बताया कि दूसरों को भी भगवान के प्रति विश्वास जगाने के लिए भाटिया परिवार प्रतिदिन अपने दुकान की प्लाई की तख्तियों पर धार्मिक बातें लिखकर उन्हें बाहर लगाया करते थे।

घर की तलाशी के दौरान भी पुलिस को भाटिया परिवार के घर के अंदर कई हाथ से लिखी हुई धार्मिक तख्तियां मिली थीं, जिससे साफ ज़ाहिर होता है कि पूरा परिवार काफी धार्मिक था।