
बिग बॉस की पुरानी कंटेस्टेंट ने खोल दिया शो का सारा कच्चा-चिट्ठा, पिछले 12 साल से सभी दर्शकों से कहा जा रहा है ये झूठ
नई दिल्ली। बिग बॉस का 12वां सीज़न भी अब धीरे-धीरे अपने असली रंग में आने लगा है। सोमवार को दिखाए गए एपिसोड में अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू के साथ अपने अलगाव का ऐलान कर दिया। इससे ये साफ हो गया है कि घर में यहां से हलचल मच जाएगी, जो शो को उसके असली रंग में रंग देगी। लेकिन आज हम आपको बिग बॉस के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में न तो आप जानते हैं और न ही किसी से सुना होगा। दरअसल बिग बॉस के सीज़न 10 की कंटेस्टेंट रहीं नितिभा कौल ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में नितिभा ने बिग बॉस की पोल-पट्टी खोलकर रख दी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में नितिभा ने कई सनसनीखेज़ खुलासे किए हैं, जिन्हें जानने के बाद शायद आपको बिग बॉस बोरियत से भरा एक प्री-प्लान्ड शो लगने लगेगा। नितिभा ने वीडियो में बताया कि बिग बॉस के शो में पिछले 12 से लगातार एक ही झूठ को दिखाया जा रहा है। नितिभा ने बताया कि शो में ये झूठ बताया जाता है कि घर वाले सुबह नौ बजे चलने वाले गाने के बाद जागते हैं। लेकिन हकीकत ये है कि पिछले दिन की शूटिंग के समय के आधार पर ये निर्धारित किया जाता है कि अगले दिन आपको किस समय अपना बिस्तर छोड़ना है।
नितिभा ने बताया कि उनके समय में वे लोग पास की मस्जिद की अजान से सही समय का अंदाज़ा लगा लेते थे। इसके अलावा नितिभा ने बताया कि 'वीकेंड का वार' वाले दिन सभी घर वालों के लिए स्पेशल खाना मंगवाया जाता था। ये खाना स्पेशली सलमान खान के कुक बनाते थे, और मंगवाने वाला कोई और नहीं बल्कि सलमान ही होते थे। नितिभा ने अपने सीज़न की एक अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि एक बार घरवालों के लिए खाना नहीं पहुंच पाया था, तो गुस्से में सलमान खान ने एपिसोड को बीच में ही रुकवा दिया था।
Published on:
02 Oct 2018 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
