
नई दिल्ली। बिहार में एक ATM के बाहर लोगों का मेला गया। लोग ATM से पैसे निकालने के लिए घंटों लाइन में लगे रहे क्योंकि एटीएम (ATM) से डबल पैसा निकल रहा था। पैसा निकालने को लेकर लोगों के बीच नोकझोंक होने लगी और लोग शोर मचाने लगे। जिसके बाद पुलिस ने ATM को बंद करवा दिया ।
दरअसल मामला बिहार के वैशाली (Vaishali) स्थित बिदुपुर चाकसिकंदर का है। यहां के ATM में अक्सर कैश नहीं होता है लेकिन बिते दिन यहां एक ATM में अचानक से पैसों की बारीश होने लगी। इस ATM में लोग जितना पैसे निकाल रहे थे उन्हें उसका दोकना रकम मिल रहा था। इसके बाद ये खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और एटीएम पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
Lockdown में इतने लोगों के एक साथ इकट्ठा होने से हडकंप मचा गया। आनन फानन में पुलिस प्रशासन ने ATM को बंद करवाया लेकिन तब तक 2 लाख के करीब कैश निकाला जा चुका था।
वहीं इस पूरे मामले की जांच करने वाली टीम ने बताया कि मशीन का डेटा कंपनी के मुंबई ऑफिस भेजा गया है वहां से डाटा कलेक्शन के बाद पैसे की रिकवरी की प्रक्रिया शुरू होगी।
Published on:
21 May 2020 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
