
Bike rider helping an old man cross road
दुनिया में अपने स्वार्थ के लिए दूसरे लोगों की चिंता न करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। अक्सर ही हमें इस तरह के मामले भी देखने को मिलते रहते हैं। पर इस दुनिया में इंसानियत भी अभी खत्म नहीं हुई है। अक्सर ही हमें लोगों की इंसानियत के मामले भी देखने को मिलते रहते हैं। कई लोग कहते हैं कि दुनिया में इंसानियत नहीं बची, पर ऐसा सच नहीं है। इंसानियत अभी भी ज़िंदा है। सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही लोगों की इंसानियत के मामले देखने को मिलते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला जिसमें एक बाइक राइडर ने इंसानियत दिखाते हुए एक बुज़ुर्ग की मदद की।
ट्रैफिक वाली रोड पर बुज़ुर्ग को करनी थी रोड क्रॉस
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसे करीब 2 महीने पहले भी शेयर किया गया था। इस वीडियो में एक ट्रैफिक वाली रोड पर एक बुज़ुर्ग आदमी होता है जिसे रोड क्रॉस करनी होती है। पर ज़्यादा ट्रैफिक की वजह से उसे ऐसा करने में दिक्कत होती दिखाई देती है।
बाइक राइडर ने निकाली काम की तरकीब
बुज़ुर्ग को रोड क्रॉस करने में हो रही दिक्कत को देखकर एक बाइक राइडर उसकी मदद करने के लिए एक तरकीब निकालता है। बाइक राइडर अपनी बाइक को बुज़ुर्ग के उस साइड में ले लेता है जिस साइड से दूसरे व्हीकल्स आ रहे होते हैं। इसके बाद बाइक राइडर धीरे-धीरे बुज़ुर्ग के साइड में बाइक चलाता है जिससे बुज़ुर्ग को रोड क्रॉस करने में मदद मिलती है। जैसे ही बुज़ुर्ग रोड क्रॉस कर लेता है, बाइक सवार अपने रास्ते निकल जाता है। इस तरह बाइक राइडर बुज़ुर्ग आदमी की रोड क्रॉस करने में मदद करता है।
Published on:
05 Jun 2023 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
