scriptBike rider helps an old man cross road, video will win your heart | बुज़ुर्ग की मदद के लिए बाइक सवार ने निकाली कमाल की तरकीब, वीडियो जीत लेगा आपका दिल | Patrika News

बुज़ुर्ग की मदद के लिए बाइक सवार ने निकाली कमाल की तरकीब, वीडियो जीत लेगा आपका दिल

locationजयपुरPublished: Jun 05, 2023 04:33:54 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Bike Rider's Heart Winning Way To Help Old Man: इस दुनिया में इंसानियत अभी खत्म नहीं हुई है। अक्सर ही इस बात के उदाहरण सामने आते रहते हैं। हाल ही में इसी तरह का एक और मामला सोशल मीडिया पर देखने को मिला जब एक बाइक राइडर ने एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की मदद करने के लिए एक तरकीब निकाली।

bike_rider_helping_an_old_man_cross_road.jpg
Bike rider helping an old man cross road

दुनिया में अपने स्वार्थ के लिए दूसरे लोगों की चिंता न करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। अक्सर ही हमें इस तरह के मामले भी देखने को मिलते रहते हैं। पर इस दुनिया में इंसानियत भी अभी खत्म नहीं हुई है। अक्सर ही हमें लोगों की इंसानियत के मामले भी देखने को मिलते रहते हैं। कई लोग कहते हैं कि दुनिया में इंसानियत नहीं बची, पर ऐसा सच नहीं है। इंसानियत अभी भी ज़िंदा है। सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही लोगों की इंसानियत के मामले देखने को मिलते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला जिसमें एक बाइक राइडर ने इंसानियत दिखाते हुए एक बुज़ुर्ग की मदद की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.