
Bike rider rides motorcycle on water,
पानी पर चलने वाले व्हीकल्स को सड़क पर नहीं चलाया जा सकता। ठीक उसी तरह सड़क पर चलने वाले व्हीकल्स को पानी पर नहीं चलाया जा सकता। लेकिन अगर आप पानी की सतह पर किसी को मोटरसाइकिल चलाते देखें, तो आपको निश्चित रूप से हैरानी होगी और अपनी आँखों पर भरोसा नहीं होगा। लेकिन एक शख्स ने ऐसा करके दिखाया। सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो है, जो अक्सर ही चर्चा में रहता है। इस वीडियो में एक शख्स ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो अक्सर ही चर्चा में रहता है। इस वीडियो को देखकर लगता है कि यह भारत का है। इस वीडियो में एक शख्स पानी के एक तरफ पुलनुमा लकड़ी के ढांचे से अपनी मोटरसाइकिल पानी में उतार लेता है और फिर उसे चलाते हुए आगे बढ़ता है। एक बार भी उस शख्स की मोटरसाइकिल पानी में नहीं डूबती। शख्स सामान्य स्पीड में मोटरसाइकिल चलाते हुए आगे बढ़ता है और पानी के बीच में एक बड़ी फेरी जैसी दिखने वाली चीज़ पर अपनी मोटरसाइकिल चढ़ा देता है। इस वीडियो को जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया।
Published on:
29 Nov 2024 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
