
बैग में हथौड़ी रखकर घर से बाहर निकलती थीं बिपाशा, एक बार हुई थी ऐसी घटना
नई दिल्ली: ऐक्ट्रेस बिपाशा बसु आज अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं। ऑनस्क्रीन अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर रहीं बिपाशा ने कड़ी मेहनत के बाद आज इस मुकाम पर हैं। हम आपको बिपाशा के करियर के उन दिनों के बारे बता रहे हैं, जब वह अपने बैग में हथौड़ी लेकर चलती थीं।
ड्राइवर्स कॉलोनी में रहती थी बिपाशा
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बिपाशा ने बताया कि था करियर के शुरुआती दिनों में जब वह अमरीका से भारत लौटीं तो आॅर्गनाइजर्स ने कलिंगा कॉलोनी में एक अपार्टमेंट में ठहराया। इस कॉलोनी में ड्रक डा्रइवर्स रहते थे। यहां उन्हें काफी डर लगता था। वह जब भी घर से बाहर निकलती थीं तो बैग में एक हथौड़ी साथ रखती थीं।
बदमाशों ने किया था कार का पीछा, और...
बता दें, एक्ट्रेस से पहले बिपाशा एक सुपरमॉडल भी रह चुकी हैं। उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह अर्जुन रामपाल की एक्स वाइफ मेहर जेसिया ने दी थी। बिपाशा बताया था कि ड्राइवर्स कालोनी में रहने के दौरान उनके साथ एक घटना हुई थी। वह एक फैशन शो के बाद घर लौट रही थी। अचानक कुछ बदमाश उनकी कार का पीछा करने लगे। हालांकि, कैब ड्राइवर ने तुरंत कार की स्पीड बढ़ाई और उन गुंडों को चकमा दे दिया। इस घटना के बाद वह काफी डर गई थीं और दूसरी जगह घर लेकर शिफ्ट हो गईं।
Published on:
07 Jan 2019 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
