
'Baba Ka Dhaba'
नई दिल्ली। ‘बाबा का ढाबा’ आज के समय में एक जाना माना नाम बन गया है लेकिन एक समय ऐसा था जब इस ‘बाबा का ढाबा’ में एक परींदा भी नही आता था जिसकी वजह से यह बुजुर्ग दंपती को दो वक्त की रोटी को जुटा पाना भी मुश्किल हो रहा था लेकिन बीते दिनों सोशल मीडिया पर पड़े एक पोस्ट से बाबा का ढाबा एक स्टार बनकर सामने आया। आज इस ढाबे पर आम लोगों की भीड़ ही नही है बल्कि अब मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक इस बाबा के ढाबे पर दस्तक देना शुरू कर दिया है। अभी हाल ही इस ढाबे पर बॉलीवुड के एक्टर अपार शक्ति खुराना ने भी एंट्री ली।
अपारशक्ति ने बाबा के ढाबे पर पंहुचकर कुछ फोटोज ली जिसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, "हम गौरव वासन से किया वादा निभा रहे है। हमने वादा किया था कि जब भी दिल्ली आउंगा तो बाबा का ढाबा का खाना खाकर ही जाउंगा,और फाइनली हमने ये कर लिया।"
अपारशक्ति ने अपने वीडियो में बताया, "मैंने बाबा के ढाबे का खाना खाया जिसमें उनके हाथ का बना यह खाना काफी शानदार था। आज हम गौरव के इस काम की प्रशंसा करते है जो उसने बाबा के लिए किया है। वोकल फॉर लोकल कैसे होते हैं ये आपसे सीखना चाहिए।" बता दें कि गौरव यह वही शख्स हैं जिन्होंने बाबा का ढाबा बनाकर लोगों से उनके दर्द को वायरल किया था।
अपारशक्ति ने अपने वीडियो में कहा, "कि यह बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि बाबा के लिए ना केवल गौरव ने ही काम किया है बल्कि मुकुल और तुशांत जैसे दो लड़के हैं जो रोज सुबह 6 बजे यहां पर आ जाते हैं और बाबा का ढाबा में काम करके बाबा और उनकी वाइफ की मदद करते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि इस तरह के कई ढाबे मौजूद हैं जिनकी हमें मदद करनी चाहिए।
Updated on:
21 Oct 2020 03:44 pm
Published on:
21 Oct 2020 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
