
नई दिल्ली। दुनिया भले ही चांद पर पहुंच गई हो मगर लोगों की मानसिकता आज भी लोगों की पुराने जमाने की है। तभी प्रेमिका (Girlfriend) से मिलने पहुंचे प्रेमी (Boyfriend Beaten) को घरवालों के सामने जलील किया गया। इतना ही नहीं युवक को महिला के परिजनों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। साथ ही महिला की भी लात-घूंसों से पिटाई की। मारपीट का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये जघन्य मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भिंड के सिलोली गांव का है। बताया जाता है कि जीतू गुर्जर नाम का युवक गांव के ही प्रह्लाद कुशवाह के घर में घुस गया था। बताया जाता है कि वो अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इस बात की भनक महिला के घरवालों को लगते ही उन्होंने जीतू को गांव में ही एक पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई की। साथ ही महिला को भी गांव वालों के सामने परिजनों ने बाल पकड़कर घसीटा और लातों से पीटा। कहा जाता है कि महिला शादीशुदा है ऐसे में उसके प्रेम प्रसंग की खबर से घरवाले भड़के हुए हैं। उन्होंने युवक की पिटाई के बाद महिला के परिजनों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है।
Updated on:
10 Dec 2019 10:12 am
Published on:
10 Dec 2019 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
