
Boys trying to get their football back
आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है। सोशल मीडिया पर एक जगह पर ही बैठे-बैठे दुनियाभर की जानकारी मिल जाती है। साथ ही सोशल मीडिया पर मज़ेदार वीडियो भी देखने को मिलते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर मज़ेदार वीडियो का ट्रेड खूब चल रहा है। अक्सर ही अलग-अलग जगह के मज़ेदार वीडियो हमें देखने को मिलते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला जिसमें कुछ लड़के अपनी फुटबॉल को वापस लाने की कोशिश करते हैं।
फुटबॉल वापस लाने के लिए दोस्त को पुल से लटकाया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो हाल ही में शेयर किया गया है। इस वीडियो में 4 दोस्त होते हैं जिनकी फुटबॉल नीचे तालाब में गिर गई है। तालाब ज़्यादा गहरा नहीं है और उसमें कई पौधे और झाड़ियाँ भी उगी हुई हैं। ऐसे में फुटबॉल को उठाने के लिए 4 में से 3 दोस्त चौथे दोस्त को पुल से उल्टा लटकाते हैं जिससे वह फुटबॉल उठा सके।
फुटबॉल लगी सिर पर, लड़का गिरा तालाब में
जिस दोस्त को पुल से नीच लटकाया जाता है वो फुटबॉल को उठा लेता है। यतः देखकर उसके दोस्त उसे ऊपर खींचते हैं पर तभी वह फुटबॉल को ऊपर फेंकने की कोशिश करता है। इससे फुटबॉल एक दोस्त के सिर पर लगती है और उसके हाथ से लटके दोस्त का पैर छूट जाता है और वह तालाब में गिर जाता है। साथ ही फूटबाल भी सिर पर लगकर फिर से तालाब में गिर जाती है और वो भी पहले से कुछ दूर।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
Published on:
31 Oct 2023 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
