2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुटबॉल वापस लाने के लिए दोस्त को पुल से लटकाया, फिर हुआ ऐसा कि उड़ गए सभी के होश

Picking Up Football Goes Wrong: फुटबॉल उठाने के चक्कर में कई बार ऐसा भी हो जाता है जिसके बारे में सोचा भी नहीं होता। ऐसा ही कुछ लड़कों के साथ हुआ। आइए एक मज़ेदार वीडियो देखकर जानते हैं कि क्या हुआ इन लड़कों के साथ जो अपनी फुटबॉल उठाने की कोशिश कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Oct 31, 2023

boys_trying_to_get_their_football_but_their_plan_fails.jpg

Boys trying to get their football back

आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है। सोशल मीडिया पर एक जगह पर ही बैठे-बैठे दुनियाभर की जानकारी मिल जाती है। साथ ही सोशल मीडिया पर मज़ेदार वीडियो भी देखने को मिलते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर मज़ेदार वीडियो का ट्रेड खूब चल रहा है। अक्सर ही अलग-अलग जगह के मज़ेदार वीडियो हमें देखने को मिलते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला जिसमें कुछ लड़के अपनी फुटबॉल को वापस लाने की कोशिश करते हैं।


फुटबॉल वापस लाने के लिए दोस्त को पुल से लटकाया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो हाल ही में शेयर किया गया है। इस वीडियो में 4 दोस्त होते हैं जिनकी फुटबॉल नीचे तालाब में गिर गई है। तालाब ज़्यादा गहरा नहीं है और उसमें कई पौधे और झाड़ियाँ भी उगी हुई हैं। ऐसे में फुटबॉल को उठाने के लिए 4 में से 3 दोस्त चौथे दोस्त को पुल से उल्टा लटकाते हैं जिससे वह फुटबॉल उठा सके।

फुटबॉल लगी सिर पर, लड़का गिरा तालाब में

जिस दोस्त को पुल से नीच लटकाया जाता है वो फुटबॉल को उठा लेता है। यतः देखकर उसके दोस्त उसे ऊपर खींचते हैं पर तभी वह फुटबॉल को ऊपर फेंकने की कोशिश करता है। इससे फुटबॉल एक दोस्त के सिर पर लगती है और उसके हाथ से लटके दोस्त का पैर छूट जाता है और वह तालाब में गिर जाता है। साथ ही फूटबाल भी सिर पर लगकर फिर से तालाब में गिर जाती है और वो भी पहले से कुछ दूर।

इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- छोटे से बच्चे ने बैसाखियों के सहारे चलने वाले अपने ही पिता को दिया झील में धक्का, देखें वीडियो