28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहनाज गिल के चैट शो में नजर आईं ब्रह्मा कुमारी शिवानी, वीडियो हुआ वायरल

Brahma Kumari Shivani on Shehnaaz Gill: ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल के चैट शो में नजर आईं ब्रह्मा कुमारी शिवानी। सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।

2 min read
Google source verification
shehnaaz_with_bramhakumari.jpg

Brahma Kumari Shivani on Shehnaaz Gill Chat Show

shehnaaz gill Chat Show Desi Vibes: एक्ट्रेस शहनाज गिल के चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' (desi vibes with shehnaaz gill) में ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी नजर आईं। एक्ट्रेस ने बीके शिवानी के साथ तस्वीरें शेयर की है, जोकि सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। शहनाज का शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ काफी चर्चित शो बन चुका हैं। शहनाज के शो में कई बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की हैं। अब शहनाज के शो से एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। क्योंकि अब शहनाज के शो में ब्रह्माकुमारी पहुंची हैं। शो के पहले शहनाज ने उनके साथ मीडिया को पोज दिया। शहनाज ने आते ही कहा कि जो लोग peace यानी की शांति में रहते हैं उन्हें इज्जत देनी चाहिए। बता दें कि ब्रह्म कुमारी शिवानी को बीके शिवानी (BK Shivani) के नाम से भी जाना जाता है। बीके शिवानी (BK Shivani) जिन्हें शिवानी दीदी (Shivani Didi) कहकर भी बुलाया जाता है, वह आध्यात्मिक संगठन ब्रह्म कुमारी की उपदेशिका हैं। शहनाज गिल बीके शिवानी दीदी के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।

पंजाब की कैटरीना कैफ (Shehnaaz Gill) के नाम से मशहूर शहनाज गिल इन दिनों काफी सुर्खियों में रहती हैं। अभिनेत्री ने अपनी मेहनत और लगन से अपना एक अलग नाम बनाया हैं। एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के गई गाने आए हैं जिसमें शहनाज काफी प्यारी लग रही हैं। साउथ गर्ल के रोल में शहनाज गिल दिखाई दे रही हैं। ये फिल्म ईद के दिन यानी की 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्मों के अलावा शहनाज ने यूट्यूब पर भी अपनी धाक जमा रखी हैं। इन दिनों शहनाज का शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ (desi vibes with shehnaaz gill) काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। (Brahma Kumari Shivani) ब्रह्म कुमारी शिवानी अब शहनाज के शो का हिस्सा बनीं। बीके शिवानी पहली बार शहनाज गिल के चैट शो में आईं हैं। उनका और शहनाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो वहीं यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें: भोला की रफ्तार अभी भी है जारी, 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर की इतने करोड़ की कमाई

शहनाज गिल के शो में पहुंची ब्रह्मा कुमारी का लेटेस्ट वीडियो देखकर यूजर्स बोल रहे हैं कि 'दो खूबसूरत आत्मा एक साथ'। शहनाज गिल ने ब्रह्म कुमारी शिवानी के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में दोनों कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। इस दौरान ग्लैमरस रहने वाली शहनाज बेहद सिंपल अवतार में दिखीं। उन्होंने ब्लू प्रिंटेड सूट के साथ नो-मेकअप लुक अपनाया था। उनका सादगी भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फोटो को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी फेवरेट बीके शिवानी के साथ मेरा सबसे बेस्ट एपिसोड शूट हुआ'। शहनाज गिल का ब्रह्म कुमारी में यकीन सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla) की वजह से हुआ। सिद्धार्थ और उनकी फैमिली ब्रह्म कुमारी को बहुत मानते हैं। यहां तक कि सिद्धार्थ अपना स्पेशल डे भी ब्रह्म कुमारियों के साथ ही सेलिब्रेट करते थे।

यह भी पढ़ें: अरमान मलिक ने दूसरी पत्नी के बेटे का नाम रखा ‘जैद’, मुसलमान नाम रखने पर भड़के यूजर्स