
Bride groom friend gifts embarrassed them in front of family
शादी का दिन किसी भी दूल्हा-दुल्हन के लिए काफी खास होता है। इस शादी से जुड़ी कई वीडियो सामने आती रहती हैं जो काफी फनी तो काभी काफी दिलचस्प होती हैं। कुछ वीडियो तो दोस्तों की शरारतों के कारण और भी फनी हो जाती है। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कुछ दोस्त दूल्हा-दुल्हन को अजीब से गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो इतनी फनी है कि आप भी देखेंगे तो आपकी हंसी छूट जाएगी।
दरअसल, वायरल हो रही इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन मंच पर खड़े हैं। इस वीडियो की शुरुआत में एक दोस्त छतरी लेकर आता है, तो दूसरा सब्जियों से भरी टोकरी और इसी के साथ फोटो क्लिक करवाता है। अभी फोटो क्लिक हो ही रही होती है कि पीछे से एक-एक करके सभी दोस्त झाड़ू, शैम्पू, पोछा, कूड़ेदान की बाल्टी, बच्चों का वॉकर, दूध और पानी की बॉटल और बच्चों का झुनझुना जैसे खिलौने लेकर मंच पर पहुँच जाते हैं।
इस तरह के गिफ्ट मिलने से दोनों दूल्हा-दुल्हन परिवार के सामने शर्म से पानी-पानी होने लगते हैं। वो कभी एक दूसरे का मुंह देखते हैं तो कभी इधर-उधर देखने लगते हैं।
ये वीडियो यही खत्म नहीं होती, इसके बाद आखिर में एक बड़ा गिफ्ट लेकर सभी दोस्त पहुंचते हैं और उसे सबके सामने खुलवाते हैं। दूल्हा-दुल्हन उसे मिलकर खोलते हैं तो उसमें से पत्थर जैसा कोई गिफ्ट निकलता है जिसपर सभी ताली बजाते हैं। ये वीडियो काफी दिलचस्प है और काफी फनी भी जिसे 3 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं।
यह भी पढ़े- ये तो गजब के भक्त हैं... जो नोट चलते ही नहीं वो महादेव को दान
Updated on:
05 Jun 2022 06:18 pm
Published on:
05 Jun 2022 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
